• एडीश्नल कमिश्नर इंदौर ने सभी वॉलियंटियर्स के कार्यो की सराहना कर, इसी प्रकार यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता लाने में सहयोग करने के लिये किया प्रेरित।

 

इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु, आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व  अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री  मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, नगरीय इंदौर श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर रूप से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा माह (जनवरी-2025) के अंतर्गत यातायात प्रबंधन पुलिस व आयशर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इस माह में किया गया। उक्त जनजागरूकता कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रिजर्व इंदौर   म प्र पु संगठन के ट्रेफिक वॉलिंटियर व सहयोगी संस्था सदस्यों के सम्मान समारोह व एक सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन आज दिनांक 29.01.25 को पुलिस  कमिश्नर कार्यालय के सभागार में किया गया।

 

उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, श्री अरविंद तिवारी, अति. पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री संतोष कौल, अति. पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी व यातायात थाना प्रभारी श्री महेन्द्र बौद्व एव आयशर ग्रुप के हेड, कॉम्पिटेंस, आफ्टर मार्केट, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के-श्री कौशिक डे, डीजीएम, आफ्टरमार्केट, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड-श्री अजय गुप्ता, एम.पी.सी.जी कंपनी के श्री महेंद्र शर्मा, डाबर कंपनी के एचआर हेड श्री नरेंद्र कुमार ने उपस्थित रहकर, सड़क सुरक्षा माह में इंदौर शहर के प्रमुख विभिन्न 15 चौराहों पर  यातयात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने वाले रिजर्व  इंदौर म प्र पु संगठन एवं कॉलेज के वॉलिंटियर्स जो पुलिस के साथ मिलकर अपनी अभिन्न सेवाएं दे रहे है, उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, गुजराती कॉलेज, एसडीपीएस कॉलेज, एनी बेसेंट कॉलेज के आरआई ग्रुप से जुड़े ट्रेफिक वॉलिंटियर्स के लिये एक सड़क सुरक्षा सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा हेतु ध्यान रखने की संपूर्ण शिक्षा व जानकारी यातायात प्रबंधन की एजुकेशन विंग के आरक्षक सुमन सिंह कच्छावा व आरआई गुप के राकेश शर्मा द्वारा दी गई, ताकि ये वॉलियंटियर्स स्वंय भी अपने कॉलेज स्तर पर वहां के छात्रों में यातायात जागरूकता की शिक्षा की इस मुहिम को जारी रख सकें।

सड़क सुरक्षा की इस मुहिम में आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से सूश्री अलका मैडम,  गुजराती कॉलेज से सुश्री दीपा मैडम, एसडीपीएस कॉलेज डॉ मनीष गुप्ता, एनी बेसेंट कॉलेज से सुश्री नेहा गर्ग मैडम नें यातायात नियमों के जनजागरूकता कार्यक्रमों सेमिनार आदि में विशेष भूमिका निभाई, तथा उक्त कॉलेज के 80 वॉलिंटियरों ने भी विभिन्न चौराहों पर जागरूकता की अलख जगाई, जिसके लिए इन सभी के कार्यो की, एडीश्नल कमिश्नर सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा सराहना कर, सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर एडीश्नल कमिश्नर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी से कहा कि, यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिए है, पुलिस का उद्देश्य चालानी कार्यवाही नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा हेतु सड़़क पर नियमों के पालन का एक अनुशासन लाना हैं। अतः सीट बेल्ट लगाने व हेलमेट पहनने आदि जैसे नियमो का पालन स्वयं की सुरक्षा के लिये करें न की चालानों से बचने के लिये। उन्होनंे सभी वॉलियंटियर्स की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात प्रबंधन व लोगों में जागरूकता के लिये बहुत अच्छा काम किया है, आप आगे भी वालंटियर के रूप में पुलिस के साथ अपनी सेवाओं को देने के इच्छुक हैं तो इसके लिये आप सभी का स्वागत है। साथ ही उन्होनें आयषर ग्रुप व अन्य सहयोगी संस्थाओं को भी अभिन्न योगदान के लिये धन्यवाद दिया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन आर आई ग्रुप सेक्रेटरी सुश्री आरती मौय द्वारा किया गया तथा आभार रिजर्व इंदौर मप्रपु ऑर्गेनाइजेशन के श्री राकेश शर्मा द्वारा माना गया

 

keyboard_arrow_up
Skip to content