• डिजिटल स्क्रीन पर सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश, लघु फिल्में और वीडियो क्लिप के माध्यम से किया जाएगा, आमजन को जागरूक।

 

इंदौर- सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आज “यातायात जागरूकता रथ” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सुरक्षा/कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह तथा पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस जागरूकता रथ का उद्देश्य शहरवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

 

यातायात जागरूकता रथ शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले मार्गों पर भ्रमण करेगा। रथ में लगे डिजिटल स्क्रीन एवं ऑडियो-विजुअल सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश, लघु फिल्में और वीडियो क्लिप दिखाए जाएंगे।

सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस की भागीदारी के लिए “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” भी संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से अब तक 1100 से अधिक जिम्मेदार नागरिक यातायात जागरूकता के कार्य में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content