इंदौर- शहर में आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है।

आज दिनांक को सेंट नॉरबर्ट स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में यातायात के एडिशनल डीसीपी श्री संतोष कुमार कौल एवं एसीपी सुश्री सुप्रिया चौधरी, आर आई ग्रुप से आरती मौर्य व राकेश शर्मा उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की गंभीरता से अवगत कराया गया तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को स्टॉप लाइन, ज़ेबरा क्रॉसिंग, ट्रैफिक लाइट, यातायात संकेतों का महत्व, नाबालिग व कम उम्र में वाहन न चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की निर्धारित आयु, स्कूल जाते-आते समय आवश्यक सावधानियाँ तथा स्कूल बस के भीतर अनुशासित व्यवहार के बारे में समझाया गया। अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को यह भी प्रेरित किया कि वे अपने माता-पिता एवं परिजनों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित करें।

 

कार्यक्रम को रोचक एवं प्रभावी बनाने हेतु बच्चों को सड़क सुरक्षा विषयक “सांप-सीढ़ी” खेल भी खिलाया गया, जिसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर ‘सांप’ का सामना करना पड़ता है, वहीं नियमों के पालन पर ‘सीढ़ी’ के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। बच्चों ने इस खेल को अत्यंत उत्साह के साथ खेलते हुए यातायात नियमों की बारीकियों को सरल एवं मनोरंजक तरीके से समझा।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करना तथा सुरक्षित यातायात के संदेश को परिवार एवं समाज तक पहुँचाना रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content