इंदौर- हमारे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के उपलक्ष्य में आज दिनांक 25.12.25 को पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, कार्यालय में एक विशेष शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सहित अन्य अधिकारीगण व कार्यालयीन स्टाफ सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री प्रकाश परिहार ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सुशासन की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही की शपथ दिलाई। पुलिस कर्मियों ने संकल्प लिया कि वे शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी और जन-केंद्रित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।





