डीसीपी, ट्रैफिक ने युवाओं से किया सड़क सुरक्षा पर संवाद।

 

युवाओं और छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु Sacred Heart Co-Education School में आज एक विशेष यातायात नियमों की पाठशाला का आयोजन डीसीपी ट्रैफिक श्री अरविंद तिवारी व टीम द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर डीसीपी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता और उनके पालन की आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। डीसीपी श्री तिवारी ने विशेष रूप से युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि युवा वर्ग यातायात नियमों के पालन के लिए आगे आए तो समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

 कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका डीसीपी ट्रैफिक ने सरल और प्रभावी ढंग से उत्तर दिया। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसी आवश्यक सावधानियों पर बल दिया।

 इस अवसर पर यातायात के प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी स्टूडेंट्स को सड़क पर यातायात अनुशासन के महत्व से अवगत कराया। 

डीसीपी द्वारा स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को गतिविधियों में सक्रिय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

 कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु स्कूल प्रबंधन द्वारा यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया गया और आशा व्यक्त की गई कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित होते रहेंगे।

keyboard_arrow_up
Skip to content