• फरियादी के साथ की थी ₹74 लाख ठगी।

 

  • फरियादी को शुरू में दिया छोटा मुनाफा एवं बाद में अधिक राशि इन्वेस्ट करवाकर की ठगी।

 

  • आरोपी, आनंद राठी ग्रुप गोरेगाँव मुम्बई के नाम का फर्जी लेटर हेड व फर्जी वेबसाईट का उपयोग करके दे रहा था ठगी को अंजाम।

 

 

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा आर्थिक अपराध के विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार की जा रही है

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर ने इंदौर के निवासी फरियादी धीरज माथुर द्वारा की गई शिकायत में अग्रिम कार्यवाही करते अनावेदक लोकेश गुप्ता निवासी  वेंकटेश नगर इंदौर को गिरफ्तार किया है।

 

आरोपी द्वारा आवेदक को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करा अच्छे प्रॉफिट दिलाने का लालच देकर लगभग 74 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करवा कर आवेदक व आवेदक की बेटी के साथ फ्रॉड किया गया था ।

आरोपी के द्वारा आनंद राठी ग्रुप गोरेगाँव मुम्बई का फेक लेटर हेड बनाकर आवेदक से बड़ी राशि लेकर कपटपूर्वक फ्रॉड किया गया है। फ्रॉड करने के पश्चात स्वंय के घर को छोड़कर सिलीकॉन सिटी इंदौर में काट रहा था फरारी। मुखबीर सूचना से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

आरोपी लोकेश गुप्ता निवासी वेंकटेश नगर इंदौर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ व विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content