- आरोपी ने मध्य प्रदेश एवं भारत के अन्य प्रदेशो में आवेदको से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की गई थी ठगी ।
- आरोपी द्वारा इदौर के इन्वेसटर्स एवं देश के अन्य शहरों के इन्वेसटर्स से करीबन 5,70,00,000/- ( पांच करोड, सत्तर लाख रुपये ) की ठगी की गई हैं ।
- आरोपी द्वारा फर्जी फर्म स्टेज वन, सनराईजेस व अन्य फर्म बनाकर फरियादियों के साथ की गई हैं ठगी ।
- आरोपी कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर छुप कर काट रहा था फरारी ।
इंदौर कमिश्नरेट में शेयर ट्रेडिंग एवं धोखाधडी की घटना के आरोपियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा शेयर ट्रेडिंग एवं धोखाधडी संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए आवेदक (1) रेखा सोलंकी निवासी गोमटेश सिटी अरिहंत नगर इंदौर (2) जितेंद्र पाटीदार नि0 महालक्ष्मी नगर 3 )सिराज खान निवासी-जी.वी.-3, पाकिजा लाईफ स्टाईल, फेस-2, खजराना, इन्दौर व अन्य के साथ शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के नाम पर ट्रेडिंग कर फर्जी फर्म स्टेज वन , सनराईजेस व अन्य फर्म बनाकर , धोखाधडी कर आरोपी गुलाम मोईन उद्दीन उम्र 40 साल नि. स्थाई पता डैडी कालोनी थाना रायचूर वेस्ट जिला रायचूर कर्नाटक वर्तमान पता तुमकुर रोड थाना मदनायकाना हल्ली बैंगलूरु कर्नाटका द्वारा करीबन 5,70,00,000/- ( पांच करोड, सत्तर लाख रुपये ) की ठगी की गई है । आरोपी गुलाम मोईन उद्दीन बी ए तक पढा हैं तथा शेयर मार्केट ट्रेडिंग का काम करता हैं आरोपी मूल रुप से जिला रायचूर कर्नाटक का रहने वाला हैं तथा शेयर ट्रेडिंग का काम बैंगलुरु से कर रहा था उक्त फरियादिंयो के साथ धोखाधडी करने के बाद से ही फरार होकर छुप कर शेयर ट्रेडंग का काम कर रहा था । कार्यवाही करते हुए थाना अपराध शाखा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना आरोपी उपरोक्त गुमाल मोईन उद्दीन को गिरफ्तार किया गया हैं आरोपी ने पूछताछ में उक्त घटना को करना स्वीकार किया है । आरोपी से अभी और पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी ठगी वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अपराध शाखा द्वारा की जा रही है ।