वर्ष 2025 में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों ने ऑनलाइन फ्रॉड से पीड़ित आवेदकों को कुल ₹11,30,23,919  से अधिक की राशि सकुशल वापस कराई है। इस वर्ष क्राइम ब्रांच को लगभग 3500 सायबर फ्रॉड की शिकायतें मिलीं, जिनमें से अनेक की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की गई।

 

☑️क्राइम ब्रांच इंदौर ने हजारों फर्जी बैंक खातों को फ्रिज किया है, 100 से अधिक हैक किये गए सोशल मीडिया (Facebook, Instagram) अकाउंट को रिकवर कराया है, और 200 से अधिक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट जिन्हें आवेदकों के नाम और फोटो से बनाया गया था, ब्लॉक भी कराए गए हैं।

 

🔹शिकायतें और रिफंड का मासिक विवरण (जनवरी – सितंबर 2025):

माह वार प्राप्त शिकायतो में हुई रिफंड राशि (₹)

जनवरी =     70,32,307

फरवरी = 81,95,694

मार्च = 60,10,955

अप्रैल =      61,54,890

मई   = 1,73,04,552

जून = 1,86,62,205

जुलाई =     1,78,82,194

अगस्त = 1,49,71,122

सितंबर= 1,68,10,000

 

 

क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा प्राप्त सायबर फ्रॉड शिकायतों में सबसे अधिक जिन-तिन तरीकों की शिकायतें आई हैं, वे हैं:-

 

इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन फ्रॉड (जैसे टास्क, ट्रेडिंग, गेमिंग आदि)।

 

बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट, रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी।

 

परिचित या रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन ठगी।

 

सायबर जागरूकता कार्यक्रमों के तहत लाखों लोगों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताकर जागरूक किया गया है।

 

अपील

       आमजन से आग्रह है कि ऑनलाइन से किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के Safe Clicks-AI Agentic solutions (Chatbot) को जागरूकता के लिए जरूर देखे।

 

 देखने के लिए इसकी वेबसाइट https://safeclicks.in पर जा सकते हैं।

 या मोबाइल नंबर 7049108197 पर संपर्क करे।

 

या नीचे दिए गए QR Code को स्कैन कर जानकारी ले।

 

यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होती है,तुरंत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 या 1930/NCRP पोर्टल www.Cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content