• वारदात को तीन महिला व दो पुरुषों ने मिलकर दिया था अंजाम, जिनमे से 02 महिला आरोपी व 01 पुरूष आरोपी को कर लिया है गिरफ्तार ।

 

  • गिरफ्तारशुदा आरोपी नूर मोहम्मद एक आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो मे पंजीबद्ध है – चोरी, लूट, हत्या जैसे कई गंभीर अपराध ।

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु अवैधानिक एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना कनाडिया द्वारा धमकाकर पैसे लेने वाले महिला व पुरषों की गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं।

 

पुलिस थाना कनाड़िया पर दिनांक 27.03.2024 फरियादी शुभम कालरा उम्र 27 साल निवासी- मनीषपुरी साकेत नगर इंदौर ने बताया था कि दिंनाक 27/03/2024 को बंगाली चौराहे से कनाडिया होते हुए जा रहा था, संचार नगर के पास मैने अपनी कार होंडा सिटी साइड में खडी कर बाथरुम करने के लिए रोकी वापस आते समय एक लडकी करीबन 20 साल की मेरे पास आई और बोली की मैं आपको जानती हूँ। आप संचार नगर पोस्ट आफिस के आगे संगम गार्डन के सामने पहुँच जाओ, तो मैं अपनी कार लेकर संगम गार्डन के पास पहुँच गया जहा मेरे पास दो लडकिया आई और उन्होने मझे बोला कि तुम्हे संचार नगर चौराहे से भेजा है तो मैंने हा बोला, तो वो लडकिया पास ही मैं खाली प्लाट पर लेकर गई तभी उन लडकियो ने पास ही मे खडे दो लडको को इशारा कर अपने पास बुला लिया, उन दोनो लडको ने आते ही उन लडकियो के साथ मेरे फोटो खीच लिये और धमकाने लगे की तेरी अश्लील विडियो बनाकर बलात्कार के केस में फंसा देगे और विडियो वायरल करके तुझे बदनाम कर देंगे। अगर तुझे बचना है तो हमे पैसे देना पडेगे। और मेरे मोबाईल से  10,000 अक्षरी दस हजार रुपये किसी के खाते में ट्रांसफर करवा लिये। उसके बाद उन्होने मुझसे घर से एक लाख रुपये और मंगवाए जो मेरा भाई लेकर आया था और उन लडकियो ने वह पैसे भी ले लिए। फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना कनाडिया पर अपराध  धारा-389 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी, लूट व डकैती जैसे गम्भीर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह  एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलौई के द्वारा असरोपियों की धरपकड हेतु कार्ययोजना तैयार कर थाना प्रभारी कनाड़िया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिस पर सतत अपराध की विवेचना के दौरान कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दिनाक 05/04/2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी 1. नूर मोहम्मद उर्फ भईया  अली  निवासी-  इंदौर 2. सना   इंदौर 3. सादिका उर्फ साजिया  खान निवासी- इंदौर को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

उक्त प्रकरण में अपराधियों से धमकाकर लिए गए पैसों से मश्रुका करीब 20,000  रुपये नगदी जप्त किया गया। घटना में अन्य दो आरोपीयो की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपीयो से अन्य चोरी, लूट आदि की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है

 

गिरफ्तारशुदा आरोपी नूर मोहम्मद एक आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो मे चोरी, लूट, हत्या जैसे कई गंभीर मामले पंजीबद्ध है।

 

उक्त कार्यवाही में कनाड़िया थाने के प्रभारी निरीक्षक के.पी. यादव, सउनि मुकाम सिंह डावर, प्रआर 838 योगेश झोपे, प्रआर 3837 अनिल झा, आर. 3588 मनोज पटेल, आर. 1196 जंगजीत जाट, आर.1358 अमित सिंह भदोरिया एवं महिला आर. 1909 पिंकी, महिला आर. 883 लक्ष्मी राजा परमार ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content