- आरोपी से एक सोने का ब्रेसलेट करीबन 53 ग्राम, एक डायमण्ड का पेन्डल, दो सोने की अंगूठी व एक मोती कुल किमती 10 लाख 75 हजार रुपए का मश्रुका किया जप्त।
- आरोपी ने चिड़ियाघर घूमने आए फरियादी की कार में से चुरा लिए थे कीमती जेवरात।
इंदौर – पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत दिनांक 20.01.2026 को चिडिया घर के सामने कार पार्किग से फरियादी नरेश पिता अशोक कुमार जैन आयु 65 साल निवासी फ्लेट नं.04 अम्बर बिल्डीगं 13/2 एमजी रोड इन्दौर की कार से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक सोने का ब्रेस्लेट करीबन 53 ग्राम, एक डायमण्ड का पेन्डल, दो सोने अगुंठी व एक मोती किमती 10 लाख 75 हजार रुपये चोरी कर ले गया था । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 31/2026 धार धारा 303(2) बी.एन.एस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
शहर में चोरी/नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आय़ुक्त इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देशों के अनुक्रम में उक्त प्रकरण की गम्भिरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री राजेश व्यास द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त श्री तुषार सिंह को प्रकरण मे माल मुल्जीम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर से थाना प्रभारी निरीक्षक के पी सिंह यादव द्वारा एक पुलिस टीम गठीत कर आरोपी पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे माल मुल्जीम की पता लगाने के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुवे घटना स्थल व उसके आसपास लोगो से पूछताछ की, सी सी टी वी फुटेज देखे गये व तकनीकी साक्ष्यो व मुखबीर की सूचना पर प्र.आर.951 सचिन शर्मा द्वारा नवलखा के पास से संदेही नंद किशोर बाघ इंदौर को विधिवत पकङा गया व संदेही से पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गई,जिसके पास से एक डिब्बी प्लास्टिक की मिली जिसमे एक सोने का ब्रेसलेट हाथ में पहनने का एक डायमण्ड का पेंडल दो सोने की अगुठी व एक मोती सोने का मिला जिसके सबंध मे पूछताछ करते बताया कि मैने घटना दिनांक 20/1/26 को चिडियापर पर घूमने आए वाहन मे से नरेश जैन का रखा सोने चांदी व डायमंड के जेवरात चुरा लिए थे ।बाद आरोपी से पूछताछ कर चुराया हुआँ मश्रुका कुल एक सोने का ब्रेस्लेट करीबन 53 ग्राम, एक डायमण्ड का पेन्डल, दो सोने अगुंठी व एक मोती किमती 10 लाख 75 हजार रुपए का जप्त किया गया व आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
मात्र 24 घंटे के अंदर थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को पकङकर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया । प्रकरण की विवेचना जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक के पी सिंह यादव,सउनि तुलसीराम रघुवंशी,प्र.आर.951 सचिन शर्मा,आर.633 राघवेन्द्र व सैनिक 33 श्यामू व क्राईम ब्रांच के आरक्षक मोहन की अहम भूमिका रही ।





