- दोनो लूटेरो के विरुद्ध थाना खजराना में पूर्व से दर्ज है लूट सहित आधा दर्जन से अधिक अपराध ।
- आरोपियों से लूट का मोबाईल फोन पुलिस ने किया बरामद।
इंदौर पुलिस कमिश्नर श्रीमान संतोष कुमार द्वारा इंदौर शहर में लूट, चोरी, नकबजनी की घटना करने वाले आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले को त्वरित व प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना विजय नगर ने लूट के आरोपियों को चंद घंटों में पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना विजय नगर क्षेत्र में दिनांक 21/12/2024 के रात 09.45 बजे करीबन फरियादिया सुरभि पटवा अपने पति के साथ अपने घर आटो से घर जाते समय रेड सिगन्ल होने के कारण आटो चौराहा पर रुका हुआ था तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये और कंधे पर टंगा बैंग को छीनने की कोशिश की और बैग में रखा मोबाइल फोन लेकर भाग गये थे जिस पर थाना विजयनगर पर अपराध पंजीबद कर लूट की घटना पर विजय नगर पुलिस टीम द्वारा फरियादिया द्वारा बताये गये हुलिये एवं मोबाईल नम्बर के तकनीकी आधार पर आरोपियो की तलाश थाना क्षेत्र एवं आप पास के क्षेत्र में प्रारम्भ किया
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किये जिसमें दो संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिये जिनके संबंध में मुखबिरों से जानकारी प्राप्त करते उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा थाना खजराना क्षेत्र में भी पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दिया जाना बताया। आरोपीगणों की पहचान होने पर मुखबिर द्वारा दोनो संदिग्ध आरोपीगण को शहीद पार्क के पास होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध आरोपीगण का पीछा कर पकडा गया, भागते समय संदिग्ध आरोपीगण को गिरने पडने से चोटें आयी।
पकडे गये संदिग्ध आरोपियों ने अपना नाम 1.सूरज पटेल 2. दीपक सिगोलिया बताया है।
आरोपियों से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक चन्द्रकांत पटेल, सउनि. भूपेन्द्र सिंह, सउनि अरविन्द सिंह चौहान प्रआर. 3387 मुकेश जादौन, प्रआर 3316 प्रमोद शर्मा, आर. 3642 कपिल, आर. 282 राधेश्याम, आर 2218 लोकेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही।