• आदतन आरोपी महंगे शौक को पूरा करने के लिये राहगीरो को रोककर, उनसे पता आदि पूछने के बहाने व रैकी कर देते थे चैन सैचिंग की वारदात को अंजाम ।

 

  • आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पल्सर 220 दोपहिया वाहन व सोने की चेन 04 कीमत करीब 5 लाख रुपये का मश्रुका किया जप्त ।

 

  • आरोपियों द्वारा थाना तुकोगंज में कई गई घटना के साथ ही, अन्य थाना क्षेत्रों में वारदात कर लूटी गई चेन भी पुलिस ने की बरामद।

 

  • घटना के दोनों आरोपियो पर पूर्व के  दर्जनो आपराधिक प्रकरण है पंजीबद्ध।

 

इंदौर- दिनांक 24.03.2025 को शिकायतकर्ता श्रृदा जैन  निवासी रेसकोर्स रोड इन्दौर ने थाने पर रिपोर्ट किया था कि दिनाँक 21.03.2025 को रात्रि 08.00 बजे के करीब अपने चचेरे भाई के साथ रानीसति गेट के पास वायएन रोड इन्दौर पर घूम रही थी, तभी एक काले रंग की मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके गले की सोने की चैन छीनकर भाग गये। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज इन्दौर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलि पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त  जोन -3 इन्दौर श्री हंसराज सिंह को निर्देशित किया गया था।  जिसके पालन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री विनोद कुमार दीक्षित को कार्य योजना तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।   उनके द्वारा थाना तुकोगंज पर त्वरित कार्यवाही हेतु प्लान तैयार किया जाकर टीम का गठन किया गया।

 

विवेचना के दौरान फरियादिया के बताये हुलिये अनुसार अज्ञात आरोपीगणो की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास रानीसति कालोनी, रेसकोर्स रोड, वल्लभ नगर, न्यू देवास रोड, मालवा मील चौराहा, लेन्टर्न चौराहा, जंजीरवालाल चौराहा आदि स्थानो पर सघनता से तलाश की गयी । इसी दौरान मुखबिर सूचना पर एवं फरियादिया के बताये हुलिये अनुसार दो संदिग्ध लडको को पकडा, जिन्हे पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उनसे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. अभिषेक  मेहरा  पता शिवकंठ नगर सांवेर रोड बाणगंगा इन्दौर, 2.योगेश सिंह टेकाम पता नरबल कांकड बाणगंगा सांवर रोड इन्दौर का होना बताया, जिनसे उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करते घटना करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से 04 सोने की चैन कीमत 5 लाख रुपये की विधिवत जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्र हीरानगर, लसुडिया तथा परदेशीपुरा क्षेत्र में भी घटना करना बताया गया।

उक्त आरोपीगणो के 14 से अधिक अपराधिक रिकार्ड है जिनमे से कुछ अपराध में आरोपीगणो को 05 साल की सजा भी हो चुकी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, तथा उनसे इन्दौर शहर मे अन्य वारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

नाम आरोपीः- 1. अभिषेक  मेहरा पत्ता शिवकंठ नगर सांवेर रोड इन्दौर 2. योगेश सिंह टेकाम  पता नरबल कांकड सांवेर रोड इंदौर

 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तुकोगंज जितेन्द्र सिंह यादव व उनकी टीम के उनि सचिन त्रिपाठी, उनि सत्यजीत चौहान, सउनि अटलबिहारी शर्मा, प्रआर देवेन्द्र जादौन, प्रआर राजीव यादव, प्रआर सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक राहुल जाट, आरक्षक देवेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content