इंदौर पुलिस की शक्ति मोबाइल की प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी….
- कार्यक्रम में गुम 02 मासूम बालिकाओं को, सकुशल उनके परिजनों से मिलाया।
इंदौर- शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा नवरात्री पर्व के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित 13 शक्ति मोबाइल संचालित की जा रही है। जो प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
इसी तारतम्य में कल दशहरे के दिन इन्द्रपुरी कालोनी भंवरकुआं में रावण दहन कार्यक्रम के तहत आतिशबाजी की जा रही थी, जिसके पटाखों की चिंगारी से वहां भीड़ में खड़े 2 महिला व 3 पुरुष थोड़े घायल हो गए। जानकारी लगते ही शक्ति मोबाइल PCR 10 द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए, सभी घायलों को तत्काल मेडीस्क्वायर हॉस्पिटल पहुचाया। पुलिस टीम की त्वरीत कार्यवाही से सभी को समय पर उपचार मिला तो सभी ने पुलिस की सराहना की।
इसी प्रकार शक्ति मोबाइल PCR 3 द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता से कार्यवाही करते हुए कनकेश्वरी ग्राउंड इंदौर पर 5 और 4 वर्ष की दो मासूम बालिका अपने परिजनों से गुम होने की सूचना मिलीं। तत्काल कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिकाओं के परिजनों को ढूंढकर, तस्दीक उपरांत सकुशल उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
ऐसी भीड़ में गुम अपने मासूम बच्चे को पाकर, परिजनों ने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।