इंदौर- पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन कर रही है । इसी अनुक्रम में दिनांक 18.09.25 को रेडिसन स्क्वायर पर एक लोडिंग वाहन और स्कूटी के बीच सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला के पैर में चोट आई तथा वह घबरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात की महिला आरक्षक अरुणा ठाकरे और आरक्षक अंशुल नामदेव तत्काल मौके पर पहुँचे और घायल महिला को प्राथमिक उपचार हेतु ऑटो में बैठाकर मेदांता हॉस्पिटल लेकर पहुँचे।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के पश्चात महिला के परिजनों को भी सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुँचकर यातायात पुलिस की त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में आज देवास नाका चौराहे पर लसुड़िया मोरी की ओर एक लोडिंग वाहन और मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसके सिर से काफी खून बहने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंदौर यातायात पुलिस के आरक्षक विकास एवं आरक्षक चैन सिंह ने ऑटो रुकवाकर राहगीरों की मदद से घायल को बैठाकर, बिना समय गंवाए घायल को तत्काल निपानिया स्थित निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
वहीं, दोनो घटनाओं के दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया।