- पुलिस कर्मियों ने सीखे वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करके ड्यूटी करने के तरीकें।
इंदौर — पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा अन्य संस्थाओं के सहयोग से निरंतर रूप से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस विभाग की यातायात व्यवस्था की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिसकर्मी सड़को पर अपना कार्य करते है, और इसलिए उनके स्वास्थ्य पर बढ़ते वायु प्रदूषण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में, आज दिनाँक 30 अगस्त 2024 को क्लीन एयर कैटलिस्ट की ओर से वाइटल सस्ट्रेटेजिस की टीम द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए वायु प्रदूषण एवं स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस कार्यालय सभागृह, रानीसराय रीगल पर किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान डॉक्टर सलिल भार्गव एवं सौरभ पोरवाल द्वारा प्रदूषण का स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर चर्चा की गई। निवेदीता बर्मन वैज्ञानिक क्लीन एयर कैटलिस्ट द्वारा वैज्ञानिक तथ्यों पर जानकारी दी गयी। मेघा नामदेव द्वारा यातायात प्रबंधन के दौरान यातायात से होने वाले प्रदूषण एवं उनके समाधान के बारे में चर्चा की गयी। कार्यक्रम में क्लीन एयर कैटलिस्ट टीम के मैनेजर कौशिक हजारिका, डॉ. डीके वाघेला भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी को प्रदूषण के खतरों व इनसे किस प्रकार बचाव किया जाएं और सड़कों पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी किन बातों का ध्यान रखे आदि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थी यातायात कर्मियों ने सांप-सीढी के खेल के माध्यम से वायु प्रदूषण से बचाव एवं खतरों के बारे में जानकर प्राप्त की।