- 70 से अधिक वाहन चालकों को नियमो का उल्लंघन करने पर, लिया उनसे 1 घण्टे यातायात व्यवस्था करने में सहयोग।
आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को यातायात प्रबंधन पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अपने-अपने यातायात प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर यातायात व्यवस्था के साथ-साथ स्टॉप लाइन, लेफ्ट टर्न, लेन अनुशासन का पालन करवाया गया। वही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती कर समझाइश भी दी गई यातायात की टीम द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने-सुरक्षित रहे, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की सीख दी, साथ ही शराब पीकर वाहन नही चलाने, नियंत्रित गति- सुरक्षित जीवन, रेड लाइट पर वाहन स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा रखने, वाहन चलाते मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, पैदल यात्रियों का सम्मान करने की अपील की गई।
इस दौरान कुछ ऐसे वाहन चालक भी पकड़ में आए जो तीन सवारी, लेफ्ट टर्न बाधित या रेड लाइट का उल्लंघन कर रहे थे यातायात प्रबंधन की टीम द्वारा वाहन चालकों को नियमों का महत्व समझाने के लिए उनसे यातायात जागरूकता में सहयोग लिया गया। वाहन चालकों ने भी माना की नियमों के उल्लंघन से अन्य वाहन चालकों को असुविधा होती है और दुर्घटना भी हो सकती है, आगे से हम ऐसी गलती नहीं करेंगे। अन्य को भी यातायात नियमो के प्रति प्रेरित करेंगे।