• सी21 बिजनेस पार्क एमआर-10 रोड परफरियादी के साथ हुई मोबाइल झपटमारी घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर, लूट का मश्रुका किया बरामद।

 

  • आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर झपटमारी की घटना को देते थे अंजाम ।

 

  • आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल के साथ, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जप्त

 

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराध एवं डकैती, लूट करने वाले आरोपियों को घेराबंदी एवं धरपकड कर उनके विरुध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।  इसके परिपेक्ष्य में एडीशनल डीसीपी ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी खजराना  श्री कुंदन मंडलोई द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं।

थाना प्रभारी खजराना द्वारा रिंगरोड से लगे आउटर कालोनीयो, भीड़ भाड़ वाले स्थानों , रहवासी संस्था, मल्टी में चोरी व नकबजनी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम बनाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण –  फरियादी संदीप  रघुवंशी निवासी लक्ष्मण नगर, सिविल लाइन देवास (म.प्र.) ने दिनांक 05/08/2025 को थाने पर हाजिर होकर बताया कि में दिनांक 01/08/2025 को सी21 बिजनेस पार्क (टास्कस) एमआर10 रोड पर बैठा था तभी 2 लड़के बिना नंबर की मोटोसाइकिल से आए ओर मेरे दाहिने हाथ में रखा सैमसंग गैलेक्सी एस 25 मोबाइल झपट्टा मारकर स्टार चौराहे तरफ भाग गए। उक्त घटना में आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

विवेचना के दौरान दुकानों एवं चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखकर अज्ञात आरोपी के मिले फुटेज के आधार पर उसे ज्ञात किया। जिसमें मुखबिरी सूचना मिली कि उक्त आरोपी स्नेह धाम स्कीम नम्बर 134 पर मोटरसाइकिल के साथ खड़े हे तत्पश्चात तत्काल एक टीम बनाकर आरोपी को राउण्डअप करने के लिए रवाना करा जो पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे और इसी दौरान पुलिस ने उसे राउण्डअप कर हिरासत में लिया।

 

आरोपियों के नाम –

  1. अनुराग उर्फ छोटू राठौर  निवासी बापू गांधी नगर लसुड़िया इंदौर ।

(आरोपी पेंटिंग का कार्य करता हे एवं 8वी तक पड़ा हे।)

 

  1. आकाश उर्फ सलमान राठौर निवासी बापू गांधी नगर मल्टी में लसुड़िया इंदौर ।

(आरोपी पेंटिंग का कार्य करता हे एवं 7वी तक पड़ा हे।)

 

जपतशुदा मश्रुका :–

  1. लगभग 81,000 मूल्य का 01 सैमसंग गैलेक्सी एस25 मोबाइल फोन ।
  2. लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल।

 

आरोपियों को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया कि वे अपने शौक पूरे करने के लिए झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था ।

 

गिरफ्तार आरोपियों से थाना क्षेत्र एवं अन्य दीगर थानों की लूट एवं झपटमारी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम  सउनि दिनेश सरगैया प्रआर.अशोक रघुवंशी,पंकज सांवरिया ,अजीत यादव,नरेश चौहान आर.शुभम सिंह, जबर सिंह धाकड़ , निखिल पटेल, आनंद गौतम एवं प्रदीप सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content