• पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेज व बस्तियों आदि में बच्चों/बालिकाओं व महिलाओं के बीच पहुंच किया जा रहा है, उन्हें बाल व महिला अपराधों के प्रावधानों व सुरक्षा के प्रति जागरूक

 

इंदौर – महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी तथा बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने व उन्हे सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार “मुस्कान विशेष अभियान” दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा उक्त अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ निरंतर रूप से स्कूल/कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों  एवं बस्तियों/कॉलोनी आदि में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम मे अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या) श्री आर.के. सिंह व पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री प्रकाश परिहार के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) सुश्री संध्या राय व उनकी टीम द्वारा ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के अंतर्गत स्कूल/कॉलेज आदि में जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित किए जाने की कड़ी में आज 05.11.25 को थाना लसूडिया क्षेत्रान्तर्गत राहुल गांधी नगर बस्ती में आस संस्था के सहयोग से बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) व टीम द्वारा सभी को बच्चों व महिलाओं से जुड़े सामान्य अपराधों व प्रावधानोें की जानकारी, बालिका सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर, पॉक्सो एक्ट, मानव दुर्व्यापार , बाल विवाह, गुड-टच, बेड-टच व उनसे जुड़े साइबर अपराधों की जानकारी के साथ ही पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सहायता हेल्पलाइन डायल-112, चाइल्ड हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन के बारें में बताया गया। इस अवसर पर बालिकाओं व महिला सुरक्षा पर बनी शार्ट फिल्म कोमल का प्रदर्शन कर भी उन्हें जागरूक किया गया।

 

इसी प्रकार विगत 01 नवंबर से पुलिस टीम द्वारा शारदा कन्या स्कूल बड़ा गणपति एवं शर्मा अकैडमी भंवर कुआं पर भी जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित कर, बच्चों व बालिकाओं को “मुस्कान विशेष अभियान” से रूबरू कराते हुए, उन्हें स्वावलंबन, आत्मरक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content