इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना विजय नगर द्वारा फरियादी को चाकू मारकर चोट पहुँचाने वाले अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

घटनाक्रम- दिनांक 22/01/2025 को फरियादी ध्रुव कुमार ने रिपोर्ट किया कि, दिनांक 21/01/2025 के  तकरीबन तड़के 04.30-05.00 बजे मैं और मेरा दोस्त शुभम शर्मा अपनी बहन अंजली को रेल्वे स्टेशन छोडकर वापस आते समय विजय नगर चौराहा पर चाय पीने के लिये रुक गये थे, जैसे ही मैं तथा मेरा दोस्त शुभम शर्मा चाय पीकर अपने घर निकल रहे थे तभी मैं कुछ पैसे दुकान वाले से लेना भूल गया था तो मैं वापस आकर पैसे लेने के लिए दुकान वाले के पास गया था तो दुकान वाले ने पैसा देने से मना कर दिया और बोला कि तुमने पैसे नही दिये तो मैने बोला 30 रुपये के लिये मैं झूठ नही बोलूंगा भाई मैं पैसे डबल से दे देता हूं तो इतने में पास मैं ही खडा एक लडका ने मुझे मां बहन की नंगी नंगी गाली देकर विवाद करने लगा और इसी बात को लेकर उस लडके ने अपनी कमर से चाकू निकाल कर मेरे बांये तरफ के पुट्टे में चाकू मारा जिससे मेरे खून निकलने लगा तब मेरे दोस्त शुभम शर्मा ने बीच बचाव किया तब वह लडका जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए गया।

 

पुलिस कार्यवाही-

 

उक्त घटना पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया। उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी विजय नगर द्वारा आरोपी का पतारसी कर पकड़ने के लिए टीम को निर्देशित किया गया।

जिस पाए विजय नगर पुलिस टीम द्वारा अज्ञात की तलाश करते कल दिनांक को अज्ञात आरोपी की पहचान युवराज भट्ट  निवासी सुखलिया इंदौर के रूप में हुई, जिसको पुलिस द्वारा घेराबंदी करने का प्रयास किया । जो मोटर सायकल से भागा जिससे गिरने से आरोपी को पैर में चोट आई मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी का नियमानुसार इलाज कराया जा रहा है।

घटना में प्रयुक्त चाकू के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा बताया 4-5 दिन पूर्व प्रयागराज गया था उक्त चाकू प्रयागराज से खरीदा है। आरोपी सुखलिया क्षेत्र में निवास करता है तथा वर्तमान में पढ़ाई कर रहा है। आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. किशोर चौधरी, प्र.आर. मुकेश जादौन, आर. राधेश्याम राठौर , आर. कपिल सोनानिया, आर. लोकेन्द्र खींची की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content