- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच, सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर सहित महिला थाना प्रभारी ने हॉस्टल की लड़कियों को बताई साइबर सुरक्षा हेतु ध्यान रखने वाली सावधानियां।
- स्टूडेंट्स व लड़कियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों द्वारा किये जा रहे नए नए साइबर फ्रॉड और उनसे बचने के दिए टिप्स।
इन्दौर– वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 इन्दौर श्री डॉ ऋषिकेश मीना के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच श्री राजेश दंडोतिया, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे सहित थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव व महिला थाना प्रभारी इन्दौर निरीक्षक श्रध्दा यादव ने इन्दौर के सबसे बडे शैक्षणिक क्षैत्र में संचालित स्वास्तिक गर्ल्स हॉस्टल में करीब 100 छात्राओं के बीच पहुँच साइबर सुरक्षा की पाठशाला लगाई ।
विगत कुछ समय से हो रहे डिजिटल अपराधों में से एक साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमैलिंग के बारे में छात्रों को सतर्क रहने की संबंध में सावधानिया बताई है। साइबर अपराध रोकने तथा इस पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने के क्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने अनुभव सांझा किये है तथा पाठशाला में छात्राओं के प्रश्नो के उत्तर दिए तथा साइबर अपराधो से सुरक्षित व सतर्क रहने के उपाय सुझाए l
पाठशाला में उपस्थित छात्राओ के व्दारा इसे बहुउपयोगी व सारगर्भित बताया और साइबर फ्रॉड व ब्लैकमैलिंग से बचने के लिए हमेशा सतर्क व जागरूक रहने की शपथ भी ली गई ।