- थाना चंदन नगर क्षेत्र में भी सृजन कार्यक्रम के तहत मैपिंग व सर्वे का कार्य की हुई शुरुआत।
- पुलिस दीदी एवं आंगनवाड़ी दीदी की टीम बनाकर, समझाई उन्हें सृजन कार्यक्रम की रूपरेखा।
इन्दौर – महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में, इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री अंकित सोनी व अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा/अजाक) श्रीमती प्रियंका डुडवे के मार्गदर्शन में दिनांक 14 नवंबर 24 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में सहायक पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा/अजाक) श्रीमती सोनू डाबर इंदौर पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा की टीम के साथ सृजन विद्यालय जे पी एस स्कूल सुंदर नगर बाणगंगा में पहुंची, जहां क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ के सहयोग से सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बच्चों की मित्र बनकर पहुँची पुलिस टीम ने उनको सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस सबके लिए है बड़ों से लेकर बच्चों के लिए। तुम्हें कहीं भी कभी भी डरना नहीं है। पुलिस तो सब की रक्षा करती है।
एसीपी (महिला सुरक्षा शाखा/अजाक) श्रीमती सोनू डाबर ने सभी बालक बालिकाओं को बाल अधिकारों, बाल अपराध के बारे में संक्षेप में बताया व महिला अपराध के बारे में भी बताया।। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अपने शिक्षकों से, अपने करीबी से, पुलिस दीदी से या सृजन पुलिस टीम से अपनी बात को साझा करने के बारे में समझाईश दी ।
उप निरीक्षक शिवम ठक्कर द्वारा सभी बालक बालिकाओं को सायबर अपराध के बारे में व मोबाइल इंटरनेट उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया । क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ के सचिव श्री सुनील शेखावत एवं इला फाउंडेशन की श्रीमती प्रियंका ठक्कर द्वारा बालक बालिकाओं को विद्यार्थी जीवन मैं अनुशासन व नैतिकता कितनी महत्वपूर्ण है इस बात पर संक्षेप में बताया।
इस अवसर पर सृजन बालिका आद्या दुबे का जन्म दिवस भी सृजन टीम द्वारा केक काटकर मनाया गया।
👉 इसी प्रकार ‘सृजन – नई दिशा नया गगन’ के तहत एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत थाना चंदन नगर क्षेत्र के हॉटस्पॉट एरिया में सृजन मैपिंग सर्वे हेतु पुलिस एवं महिला बाल विकास के साथ समन्वय कर टीम बनाई गई। जिसमें आंगनवाड़ी सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला आरक्षक ‘पुलिस दीदी’ के रूप में टीम बनायी गई और उन्हें सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा/अजाक) श्रीमती श्रीमती सोनू डाबर, सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्रीमती नंदनी शर्मा, थाना प्रभारी, चंदन नगर श्री इन्द्रमणि पटेल उप निरी शिवम् ठक्कर व महिला शाखा की टीम उपस्थित रही, जिन्होंने सभी महिला पुलिसकर्मियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को, सृजन कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।