• डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स को विभिन्न साइबर फ्रॉड व महिला अपराधों की जानकारी के साथ ही, किया उन्हें नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक।

 

  • पुलिस टीम ने सामाजिक परिचय सम्मेलन में पहुँचकर भी, जगाई सामाजिक जनजागरूकता की अलख।

 

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 23.12.24 को डीसीपी क्राइम नगरीय इंदौर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस टीम के साथ CMC एसएससी कोचिंग क्लास, भंवरकुआं इंदौर में पहुंचे।

 

प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी संबंधी उक्त कोचिंग क्लास में इंदौर पुलिस ने सामाजिक जन जागरूकता की पाठशाला लगाकर, डीसीपी क्राइम व इंदौर पुलिस की टीम ने वहां उपस्थित करीब 500 छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षकगणों को वर्तमान समय के सायबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंसियल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट जैसे विभिन्न फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से शेयर न करने के बारे में समझाईश दी।

 

टीम द्वारा सभी स्टूडेंट्स को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा के लिए जो प्रावधान है के बारें में बताते हुए, वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी से अवगत कराया और सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई।

 

इसके साथ ही इंदौर पुलिस की टीम ने कल 22.12.24 को कुलकर्णी नगर में आयोजित कुशवाह समाज के परिचय सम्मेलन में करीब 4000 लोगों को तथा सुखलिया में आयोजित राजपूत समाज के परिचय सम्मेलन में 1000 समाजजन को, वर्तमान समय के साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के संबंध में सामाजिक जनजागृति लाने के लिए, हमेशा जागरूक रहने के लिए आव्हान किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content