️ इन्दौर पुलिस द्वारा ‘‘नशा मुक्ति जनजागृति अभियान ’’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम कर किया जा रहा है लोगो को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक।
वर्तमान मे युवा वर्ग मे नशे की बढती प्रवृत्ति को कम करने एवं नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए इंदौर पुलिस द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाकर लगातार आमजनों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर कमिश्नरेट मे , इंदौर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए ‘‘नशा मुक्ति जनजागृति अभियान ’’ दिनांक 20 जून 2024 से 26 जून 2024 तक सप्ताहिक अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कल दिनांक 24.06.24 शाम को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती सीमा अलावा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रियंका डुडवे, macc एकेडमी की श्रीमती रचना जौहरी व नुक्कड़ नाटक की टीम को साथ लेकर पुलिस टीम पहले 56 दुकान पर पहुंची। टीम ने वहां पर नुक्कड़ नाटक का मंचन करके लोगो को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ ही हमारे मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है । अतः इस नशे के काल मे जाने से बचे और हमेशा इससे दूर रहे।
बाद में टीम मेघदूत उपवन चौपाटी और भोलाराम उस्ताद मार्ग पर भी पहुंची और वहां पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेज, संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर लोगो के बीच जाकर लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर , नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।