• बदमाशों से फरियादी का लूटा मोबाईल सहित अपराध में प्रयुक्त चाकू तथा स्कूटी जप्त ।

 

 

  • महंगे शौक व ऐशो आराम के लिये करते थे बायपास रोड व आस पास लोगों के साथ लूटपाट ।

 

  • बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में भी है अडीबाजी, मारपीट जैसे कई अपराध पंजीबद्ध, जिनसे अन्य अपराधों के संबंध में की जा रही है पूछताछ ।

 

पुलिस थाना लसुडिया पर फरियादी राम अवतार राजपूत पिता निवासी महालक्ष्मीनगर इंदौर आकर बताया कि दिनाँक 18-04-2025 को रात्रि करीब 03.20 बजे अपने मित्रों के साथ कार से बाईपास रोड से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में एमआर 11 पर गोयल ग्रीन  मेन गेट के सामने अपनी कार रोककर ड्राइवर बदल रहे थे, उसी समय एक्टिवा स्कूटी पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए व फरियादी के गले पर चाकू रखकर धमकाने लगे एवं फरियादी का आईफोन 15 प्रो छीनकर, मोबाईल का पासवर्ड पूछकर फरियादी का मोबाइल लूट कर ले गए। तथा फरियादी के मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से 18000 रुपए भी निकाल लिए, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूड़िया पर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय श्री अमित सिंह द्वारा उक्त बदमाशों  को पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के द्वारा थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को आज दिनाँक 20.04.2025 को रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिन बदमाशों ने फरियादी के साथ घटना कारित की है। उक्त बदमाश एम आर 11 पर पुनः घटना करने की नीयत से घूम रहे हैं,  सूचना पर गठित टीम मौके पर पहुचे, पुलिस को देखकर भागने पर दोनो बदमाश एक्टीवा स्कूटी सहित नीचे गिर गये। स्कुटी से गिरने के कारण एक बदमाश को हाथ में व दूसरे बदमाश को पैर में चोंट आई। पुलिस टीम द्वारा दोनो बदमाशो को पकडने पर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. तन्वीर पिता अब्दुल गनी  निवासी  हिना पैलेस खजराना इंदौर तथा 2- शोएब उर्फ अन्नू पिता सादिक मेव  निवासी हिना पैलेस कालोनी खजराना इंदौर का होना बताया व जुर्म स्वीकार किया बाद आरोपीगण की निशादेही पर से फरियादी का लूटा आईफ़ोन 15 प्रो मोबाइल तथा अपराध में प्रयुक्त चाकू व एक्टीवा स्कूटी जप्त किया गया । आरोपीगण को गिरफ्तार कर अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

 

गिरफ्तार आरोपी –

  • तन्वीर पिता अब्दुल गनी  निवासी हिना पैलेस खजराना इंदौर

2- शोएब उर्फ अन्नू पिता सादिक मेव  निवासी  हिना पैलेस कालोनी खजराना इंदौर

जप्त मश्रुका – फरियादी लूटा गया आईफोन 15 प्रो  मोबाईल फोन व अपराध में प्रयुक्त चाकू तथा एक्टीवा स्कूटी।

सराहनीय भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरीक्षक श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, उप निरीक्षक सोमनाथ मौर्य, प्र.आर.आजय प्रजापति, प्र.आर. नीरज रघुवंशी, प्र.आर.प्रणीत भदौरिया, आर.आनंद जाट, रामकुमार मीणा, दिनेश गुर्जर, प्रमोद जादौन, धर्मेंद्र राठौर की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content