- मृतक द्वारा लोडिंग ऑटो में लिफ्ट नहीं देने पर मौके पर हुए तात्कालिक विवाद में आरोपी ने दिया हत्याकांड को अंजाम।
इंदौर- पुलिस थाना एरोड्रम पर दिनांक 23/09/25 को रात्रि करीबन 10 बजे सूचना मिली कि केन्द्रीय विद्यालय के पास एयरपोर्ट रोड एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट होने से लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला अस्पताल इन्दौर भेजा गया। ईलाज के दौरान डाक्टर व्दारा घायल की मौत होना बताया। मृतक की पहचान दीपक किरन पिता मोहनलाल नि. कैला माता मंदिर सिध्दार्थ नगर गांधी नगर इंदौर के रुप में हुई। मर्ग जांच में आये तथ्यो एंव परिस्थितिजन्य साक्ष्यो से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अंधेकत्ल की गंभीरता को देखते हुए घटना का पर्दाफाश कर आरोपी की शीघ्र गिरफतारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-1 श्री कृष्ण लालचंदानी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त श्री विवेक सिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम के नेतृत्व मे तीन अलग अलग पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज एंव मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी गणेश रणसिंगे निवासी नैनोद मल्टी गांधी नगर इन्दौर को पकड़ा। जिससे अपराध सदर मे पूछताछ करते अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना दिनांक 23/09/25 को केन्द्रीय विद्यालय के पास एयरपोर्ट रोड पर लोडिंग आटो रिक्शा चालक दीपक किरन व्दारा रिक्शा रोकने के दौरान उससे गांधीनगर जाने के लिए लिफ्ट मांगी थी, परंतु चालक दीपक व्दारा लिफ्ट नही देने की बात को लेकर मौके पर अचानक वाद विवाद होने से, आरोपी गणेश ने गुस्से में आकर जमीन पर पड़े सीमेंट के ब्लाक से दीपक के सिर में चोट पहुंचाकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री तरुण सिंह भाटी, उनि नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, उनि बीएल शिरोके, प्रधान आरक्षक पवन पांडे, प्रधान आरक्षक विजय तिवारी, प्रधान आरक्षक दीपु यादव, आरक्षक. राजू रावत, आरक्षक जोगेश लश्करी आरक्षक आनंद, आरक्षक अमर एंव थाना आजाद नगर से आरक्षक संजय दांगी थाना मल्हारगंज से प्रधान आरक्षक सुधीर राय तथा थाना सदर बाजार से आरक्षक कृष्णा तथा सायबर सेल आर अमित की सराहनीय भूमिका रही ।