- महिला फरियादिया ही निकली आरोपी, जिसने अपने जीजा के साथ मिलकर, किये थे अपने लिव इन के पार्टनर के रुपये चोरी।
- आरोपियों ने बुर्का पहनकर दिया था चोरी को अंजाम, जिसका सुराग लगा करीब 1000 cctv फुटैज चैक करते हुए पुलिस पहुच गई आरोपियों तक।
इंदौर- पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 13.03.2025 को फरियादीया शिवाली जादौन ने अज्ञात लोगों के द्वारा उसके शुभ लाभ प्राईम स्थित घर में घुसकर नगदी लाखों रुपये और सोने-चाँदी की ज्वेलरी चोरी करने के बारे में रिपोर्ट की। फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना पलासिया पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त (जोन-3) श्री हंसराज सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन-3) थी रामनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्री तुषारसिंह के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्र पलासिया को कार्ययोजना बना कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया। टीम ने विवेचना के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर नीले रंग की स्कूटर पर बुर्का पहने दो लोग घटनास्थल से चोरी किये बेग चोरी कर फरार होते दिखे। जिस पर करीबन 1000 सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर बुर्का पहने आरोपीगण का सहयोग करती संदिग्ध कार सफेद रंग की आई 10 दिखाई दी। जक्त जो कार के संबंध में फरियादीया व उसके लिव-इन-पार्टनर अंकुश कुमार से संबंधित लोगों को चेक किया गया तो फरियादीया शिवाली के जीजा हीराबहादुर उर्फ हीरा थापा के पास वैसी आई-10 कार होना पाई गई। जब हीरा बहादुर थापा से पूछताछ के लिए संपर्क किया गया तो वह मोबाईल फोन बंद कर उसके साथी पिन्टु मेहरा के साथ चोरी किये गये रुपयों और ज्वेलरी को लेकर भागने की फिराक में था, तब पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर संदेही हीराबहादुर थापा उर्फ हीरू को उसके साथी पिन्टु मेहरा के साथ सफेद रंग की कार हुँडई आई-10 क्रमांक-MP/09/CU/4913 के साथ बंगाली चौराहे पास पकड़ा, जिसकी कार में ट्राली बेग व हेण्ड बैग मिले जिसको चेक करने पर, उसमें चोरी गये 79 लाख 50 हजार रुपये और लाखो रुपये की सोने-चाँदी की ज्वेलरी जप्त की गई।
पूछताछ के दौरान हीराबहादुर थापा ने उसकी साली शिवाली जादौन के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर चोरी करना स्वीकार किया, पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि जीजा-साली हीराबहादुर थापा और शिवाली जादौन ने चोरी की घटना के कुछ दिन पूर्व हमलावरों को भेजकर महिला के लिव-इन-पार्टनर अंकुश कुमार पर अस्पताल में हमला भी कराया था।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक मनीष मिश्र, उपनिरी. राजकुमार पाँर, प्र.आर.3315 इमरत बादव, आर.2834 राकेश जाट, प्र.आर.1481 रिंकू राजपुत, आर.2371 जितेन्द्रसिंह, आर. 1220 चचण, आर 1534 राहुल पटेल, आर 3870 पानसिंह, साईबर टीम के आर 3406 विकाश बछानिया, आर 2578 अमित्त मौर्य, आर 1185 अंकित दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।