◆ नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों/भक्ति स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस सहित शक्ति मोबाइल टीमो को, पुलिस कमिश्नर इंदौर ने ब्रीफ कर किया रवाना
◆ शहर के विभिन्न भक्ति स्थलों पर शक्ति मोबाइल, निरंतर पेट्रोलिंग कर आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख करेंगी कार्यवाही।
इंदौर- शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित शक्ति मोबाइल का गठन किया गया है, जो नवरात्री पर्व के दौरान प्रत्येक दिवस भक्ति स्थलों जैसे गरबा पांडाल / भजन संध्या / कन्या पूजन / भंडारा आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास तैनात रहेंगी और लगातार पेट्रोलिंग करेंगी।
उक्त शक्ति मोबाइल को आज दिनांक 22.09.25 को पुलिस आयुक्त कार्यालय पलासिया इंदौर से पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इसमें लगे पुरुष व महिला बल को ब्रीफ कर 13 वाहनों की टीम को रवाना किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने सभी को ब्रीफ करते हुए बताया कि, महिला अपराधो पर अंकुश लगाने एवं नवरात्री के दौरान महिलाओ के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ये शक्ति मोबाइल का गठन किया गया है, जो प्रत्येक एसीपी अनुभाग के अंतर्गत कार्य करेंगी। जिसमे एक महिला उपनिरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक प्रभारी, 02 महिला आरक्षक तथा 02 पुरुष आरक्षक सहित, चार पहिया वाहनों पर टीम तैनात रहेंगी, जो क्षेत्र के गरबा पांडाल / भजन संध्या / कन्या पूजन / भंडारा आदि आयोजित धार्मिक कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन रात्रि के समय लगातार पेट्रोलिंग करती रहेंगी और मनचलों /छेड़छाड़ करने वालों/कार्यक्रम के आसपास नशा करने वालों व रास्तों गलियों पर संदिग्ध दिखने वालो और अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगी और उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करेंगी।
साथ ही वहां उपस्थित लड़कियों व महिलाओं व आयोजक महिलाओं से संवाद भी बनाये रखेंगी और कोई भी समस्या होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए
कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी ।
इस दौरान अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर श्री आर. के. सिंह सहित नगरीय इंदौर के सभी उपयुक्तगण व शक्ति मोबाईल में तैनात महिला एवं पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहें।