Allen इंस्टीट्यूट के 3123 स्टूडेंट्स तथा  वैष्णव बाल मंदिर की 1200 छात्राओं ने एक साथ नशे से दूर रहने की शपथ लेकर, दर्ज किया इस अभियान में अपना नाम।

 

इंदौर पुलिस द्वारा नित नए प्रयास कर, आम नागरिकों को इस अभियान से जोड़कर किया जा रहा है नशामुक्ति के लिये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन।

 

इंदौर – नशे की बढती प्रवृत्ति व इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” चलाया जा रहा है । इसी परिपेक्ष्य में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में उक्त अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर, नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के विभिन्न ज़ोन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत-

 

👉 आज इस अभियान के तहत इंदौर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई, जब 3123 स्टूडेंट्स ने एक साथ नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु, नशे से दूर रहने की शपथ ली।  आज अति. पुलिस उपायुक्त क्राईम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया व टीम द्वारा Allen इंस्टीट्यूट ढक्कनवाला कुंआं पर स्टूडेंटस के लिये नशे के विरूद्ध जागरूकता की पाठशाला लगाई गयी थी, इसी दौरान उन्होने 3123 स्टूडेंटस को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए शपथ भी दिलवाई जो, कि एक साथ इतनें लोगों द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता की शपथ का एक रिकार्ड है, जिसके लिये दावा प्रस्तुत  किया है।

 

👉 एक अन्य कार्यक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राईम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया व टीम द्वारा एसडीपीएस स्कूल में पहुंचकर, करीब 500 स्टूडेंटस को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवातें हएु, विभिन्न पम्पलेट्स, बैनर के माध्यम से नशे से दूर रहने व अपने परिजनाों को भी इससे दूर रहने के लिये प्रेरित करने हेत  जागरूक किया और की शपथ भी दिलाई ।

 

👉 इसी क्रम में अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री संध्या राय एवं संबधित क्षेत्र की थाना टीम द्वारा दिल्ली  इंटरनेशनल स्कूल धार रोड़ में पहुंचकर, वहा उपस्थित करीब 200 स्टूेडेंट्स तथा वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हा.सें. स्कूल राजमोहल्ला में पहुंचकर वहां पर करीब 1200 छात्राओं को नशे की विभिन्न बुराईयों के संबंध में विस्तार से बताया और कहा कि नशे की दुनिया के इस आकर्षण मे नहीं आना है केवल अपने भविष्य पर फोकस कर पढ़़ाई और अच्छी एक्टिविटी पर ही ध्यान लगाना है। इस दौरान बच्चों को विडियों फिल्म व पम्पलेट्स आदि के माध्यम से जागरूक कर, उन्हें हमेंशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई ।

 

👉 पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत जीनत पब्लिक स्कूल जकारिया कालोनी में थाना प्रभारी खजराना श्री मनोज सेंधव व टीम ने पहुंचकर, बच्चों को नशे के हानिकारक पक्षों से अवगत करवाया। इस दौरान नाट्यकर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी उन्हें नशे के दुष्परिणामें के प्रति जागरूक किया और नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

 

👉 पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत के.बी. पटेल गुजराती कन्या उच्चतर माध्मिक विघालय में एसीपी कोतवाली श्री विनोद दीक्षित व थाना प्रभारी कोतवाली श्री रविन्द्र पाराषर व टीम ने पहुंचकर, करीब 300 छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया। तथा उन्हें विभिन्न पम्पलेट्स, बैनर के माध्यम से नशे के हानिकारक पक्ष बताते हुए, सदैव स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर, इससे दूर रहने व अपने परिजनाों को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करने के लिये  जागरूक किया और की शपथ भी दिलाई ।

 

👉 पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत सेंट गिरी पब्लिक स्कूल में थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमती श्रद्धा यादव, उनि शिवम ठक्कर व जिला विधिक शाखा की टीम ने पहुंचकर, बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। इस दौरान बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नशे के दुष्परिणामें के प्रति जागरूक किया और नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content