• आरोपो विमल पान मसाला का हूबहू नकली पान मसाला बनाकर कर रहे थे मार्केट में सप्लाई।

 

* मिलावाट खोर तीन आरोपियों को पुलिस थाना कनाड़िया ने पहुंचाया सलाखों के पीछे।

 

* स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक मैग्नीशियम कार्बोनेट किया गया जप्त ।

 

इंदौर- शहर में मिलावट खोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत  पुलिस कमिश्नर नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह  द्वारा प्रभावी कार्यवाही निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में एवं अति. पुलिस आयुक्त  श्री अमित सिंह व  पुलिस उपायुक्त जोन- 2 श्री कुमार प्रतीक अति. पुलिस उपायुक्त  जोन-2 श्री अमरेन्द्रसिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त  खजराना श्री कुंदनसिंह मंडलोई के निर्देशन मे नकली पान मसाला वाली अवैध फैक्ट्री पर कार्यवाही की गई है।

 

संक्षिप्त विवरणः- थाना कनाडिया को दिनांक 11.01.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कनाडिया क्षेत्र सहारा सिटी होम्स बिचोली मरदाना बायपास स्थित मकान मे अवैध गतिविधि चल रही है।

 

थाना प्रभारी कनाडिया डॉ. सहर्ष यादव द्वारा मुखबर सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर  एसीपी खजराना जोन 02 इंदौर से सर्च वारंट प्राप्त कर सहारा सिटी मकान नंबर एस 19 को सर्च किया गया तो मुखबिर सूचना सही पाई गई। मकान के अंदर तीन व्यक्ति व नकली पान मसाला बनाने उपकरण मौजूद थे विमल पान मसाला जैसा हूबहू सैंपल नकली पान मसाला बड़ी मात्रा में तैयार कर बाजारों में सप्लाई की जा रही थी। थाना कनाडिया पर  आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

 

जप्त माश्रुका पाऊच पेकेंग मशीन, पाऊच सीलींग मशीन, सुपारी ओवन ड्रायर, सुपारी कटर मशीन, विमल रोल, मैग्नीशियम कार्बोनेट, कत्था, चूना, टबैको लिव्किड, थैली विमल पान मसाला।

 

कुल किमत -5,00,000 रु का माश्रुका जप्त

 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम- 1. अक्षत  शर्मा नि. स्नेह नगर जुनी इंदौर (म.प्र)

 

  1. जावेद कुरैशी नि. सनावद खरगोन (म.प्र),

 

  1. अरूण सिंह नि. रोशन पार्क पालघर मुम्बई (महाराष्ट्र)

 

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, उ.नि. सचिन आर्य, स.उ.नि दिलीप बगडावत, प्रआर. किशोर सांवलिया, प्रआर. पंकज जाधव, आर. जंगजीत जाट, आर. जगदीश दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content