- आगमी त्यौहारों को देखते हुए आरोपियों द्वारा की जा रही थी नकली नोटो कि सप्लाई ।
- आरोपियों के पास से लगभग 90 हजार रुपए मूल्य के 500-500 के नकली नोट बरामद ।
- प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी की जाएगी उचित वैधानिक कार्यवाही।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण एवंअवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों कर तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा नकली करेंसी की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता मिलीं है।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना राजेंद्र नगर के प्रतीक सेतु पर कुछ अज्ञात लोग नकली नोट की डिलीवरी करने वाले है ।
इस पर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए 4 संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति मिले, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ करते उन्होनें अपना नाम 1. सिद्दिक मोहम्मद निवासी सनावद खरगोन 2. शाहरुख ऊर्फ शेरा निवासी सनावद खरगोन 3. सिराज मंसूरी निवासी पंधना खंडवा 4.दिलीप सिंह निवासी कसरावद खरगोन का होना निवासी बताया। जिनके पास से 500-500 के नकली नोट मिले।
आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में इंदौर के ही अन्य व्यक्तियो से नकली नोट छपवाकर सप्लाई करना स्वीकार किया है ।
आरोपियों द्वारा अन्य लोग जिनके द्वारा नकली नोट छापे गए है व जिन्हे नकली नोट अभी तक सप्लाई की गई है के संबंध में कई नाम के खुलासे किए, जिसमे जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
प्रकरण में सलिप्त अन्य के विरुद्ध भी की जाएगी सख्त कार्यवाही।
आरोपियों से 500-500 के कुल 180 नकली नोट कीमत 90 हजार रुपए मूल्य के बरामद कर थाना राजेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 283/24 धारा 489 बी भादवि का पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना की जा रही है ।