- 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खँगाल पुलिस पहुँची आरोपियों तक ।
- बदमाशों से अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकल व फरियादी का लूटा गया मोबाइल बरामद ।
- आरोपी महंगे शौक व ऐशो आराम के लिये करते थे राह चलते लोगों के साथ लूटपाट ।
- बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में भी पंजीबद्ध हैं हत्या, लूट , नकबजनी, अडीवाजी ,मारपीट जैसे कई अपराध ।
इंदौर- पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 17.02.2025 को रात्रि करीब 11.30 बजे फरियादी भास्कर रघुवंशी के साथ देवास नाका के पास इल्वा तोल कांटे के सामने तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी को रात में अकेला पाकर उसके साथ। मारपीट की गई तथा फ़रियादी से ₹6000 नकदी व फरियादी का वनप्लस कंपनी का मोबाइल लूट कर भाग गए थे।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूड़िया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इस प्रकार के लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय श्री अमित सिंह द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उक्त बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के मार्गदर्शन में टीम गठित कर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी को निर्देशित किया गया।
गठित टीम द्वारा घटना दिनांक से ही बड़ी लगन व मेहनत के साथ उपरोक्त बदमाशों की तलाश पतारसी हेतु घटना स्थल व आस-पास के करीब 300 सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा प्राप्त हुलिए के आधार पर जानकारी एकत्रित की गयीं ।
उपरोक्त जानकारी के आधार पर गठित टीम को कल दिनाँक 07/03/2025 को रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिन बदमाशों ने फरियादी के साथ लूट की वे तीनों निरंजनपुर सब्जी मण्डी। साथ के आस-पास पुनः लूटपाट करने के लिए घूम रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। पुलिस से बचने के लिए बदमाश मोटरसाइकल सहित भागे वन्यू लोहा मंडी में मोटरसाइकिल सहित गिर गए। गिरने से तीनों बदमाशों को हाथ व पैर में चोट आई । बदमाशो का नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम 1.दीपक अहिरवार , 2. करन ठाकुर एवं 3. नितेश उर्फ लाला का होना बताया व जुर्म स्वीकार किया ।
बाद आरोपीगण की निशादेही पर से अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर जप्त की गयी। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा फरियादी का मोबाइल अपने साथी र्तिक शर्मा निवासी दुर्गा नगर पालदा इंदौर को बेचना बताया बाद आरोपीगण को अपराध में गिरफ्तार किया गया है वह आरोपी गण के बताए अनुसार लूट गए मोबाइल को खरीदने वाले आरोपी कार्तिक शर्मा निवासी दुर्गानगर पाला इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपी से लूटा गया वनप्लस कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा आरोपियों से अन्य अपराधों में पूछताछ की जा रही है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा ।
जप्त मश्रुका – अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल काले रंग की हीरो स्प्लेंडर ।
2- फरियादी का लूटा गया वनप्लस कंपनी का मोबाइल
सराहनीय भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरीक्षक तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक कैलाश मर्स्कोले, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, प्र.आर.आजय प्रजापति,प्र.आर. नीरज रघुवंशी, प्र.आर.प्रणीत भदौरिया, आरक्षक दिनेश गुर्जर ,आरक्षक आनंद जाट, आकाश त्रिवेदी, रामकुमार मीणा, की सराहनीय भूमिका रही ।