• आरोपियों से चोरी की गई LED TV 32 इंच, Firefox कम्पनी की सायकल, पीतल के नल व पाइप आदि सहित मश्रुका किया बरामद।

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर ने एक चोरी की घटना का 1 दिन में पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।

घटनाक्रम – दिनांक 30/06/2025 को फरियादी तपन अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी EH-6 स्कीम नं. 54 विजयनगर इंदौर ने अपने घर में हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट लिखाई थी जिसमें उनके घर से एमआई कंपनी की LED TV 32 इंच, FIREFOX कंपनी की सायकल स्काई ब्लू कलर की, पीतल के नल (5 बॉल्व, पीतल धातु के 12 बोल्ट, 6 पीतल केपाईप के टुकड़े पीतल धातु के ठोस) दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर चोरी कर ले गये है।
उक्त घटना पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध  पंजीबद्ध कर, विजय नगर पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेजों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करते आरोपियों की पहचान आशीष बौरासी  निवासी अनूप टॉकीज के पास पंण्डिजी का बाडा एमआईजी इंदौर एवं सूरज जाटव निवासी लाला का बगीचा थाना तुकोगंज इंदौर का होना पता चला। बाद आरोपियों आशीष बौरासी एवं सूरज जाटव को गिरफ्तार किया गया एवं दौनों आरोपीगणों के कब्जे से अपराध सदर का सम्पूर्ण मश्रुका कीमती करीब 32 हजार रुपये का बरामद किया गया तथा आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

तरीका बारदात-

शातिर अपराधी सूने घरों की रैकी करके मौका पाकर करते हैं चोरी।

पुलिस टीम सउनि किशोर खेडकर, प्र.आर.3087 प्रवीण सिंह, आर. 3720 जितेन्द्र गोयल आर.282 राधेश्याम, आर. 212 गौरव शर्मा।

keyboard_arrow_up
Skip to content