- इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए लगातार किए जा रहे है प्रयास।
इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय)नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.12.24 को डीसीपी क्राइम इंदौर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी व एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने टीम के रीगल चौराहे पर, लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए, उनके बीच जाकर, साइबर अवेयरनेस हेतु बनाये पोस्टर्स व स्टीकर वाहनों एवं स्थानों पर चस्पा कर और लोगों को पम्पलेट्स वितरित कर, साइबर जागरूक बनने के लिए उनसे आव्हान किया।
इसी प्रकार आज 56 दुकान पर भी एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने दुकानदारों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर पोस्टर्स व स्टिकर्स लगाए और वहाँ उपस्थित लोगों को पम्पलेट्स वितरित कर साइबर फ्रॉड के प्रति अवेयर किया।
पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से कहा कि, पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर पर दर्शित साइबर अपराधों से बचाव के लिए बताई गई सतर्कता व सावधानियों को ध्यान में रखें व साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 पर संपर्क करें।
“साइबर अपराधों से न डरें और न ही घबराएं, स्वयं भी जगरूक रहें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक बनाएं”।