• आरोपी उक्त लाखो रूपये के माल को ठिकाने लगाने के फिराक लगे थे।

 

  • पुलिस ने आरोपियों के मंसूबो पर पानी फेरते हुये माल सहित आरोपियों को धरदबोचा।

 

  • मुख्य आरोपी विशाल तोमर ने ड्रायवरी का काम करते हुये कुछ ही दिनों में ट्रान्सपोर्टर मालिक का विश्वास जीतकर, दिया घटना को अंजाम।

 

इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाज़ार द्वारा ट्रान्सपोर्टर द्वारा भेजे गये 15 लाख रूपये के माल का बेईमानी से गबन करने वाले 04 शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है।

 

पुलिस थाना रावजी बाजार पर दिनांक 24.09.2025 को  में आवेदक मनीष पिता हेमराज यादव ने उसके ड्रायवर विशाल तोमर द्वारा मानपुर के व्यापारियों का लगभग 15 लाख रूपये का माल जिसमें किराना, हार्डवेअर, खैरची आदि माल का बेईमानी पूर्वक धोखाधडी करते हुये गबन किये जाने की रिपोर्ट की थी।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रावजी बाजार पर अप. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

घटना पर पुलिस उपायुक्त  जोन-4 इन्दौर श्री आनंद कलादगी द्वारा दिए निर्देशों के तारतम्य में अति, पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री दिशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर श्री विजय चौधरी द्वारा थाना प्रभारी रावजी बाजार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगाया। टीम द्वारा  कार्यवाही करते हुए उक्त धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया।

 

आरोपी-

 

  1. विशाल उर्फ सोनू तोमर  नि. ग्राम बोधगांव थाना सनावद जिला खरगौन हाल नि. ग्राम बेगम खेड़ी थाना कनाड़िया जिला इन्दौर

 

  1. सुनील सिंधिया  नि. ग्राम बोधगांव थाना सनावद जिला खरगौन हाल नि. ग्राम बेगम खेड़ी थाना कनाड़िया जिला इन्दौर

 

  1. गोलू उर्फ सुनील वर्मा  नि. इन्दौर नाका जिला खण्डवा हाल नि. ग्राम बेगम खेड़ी थाना कनाड़िया जिला इन्दौर

 

  1. बिट्टू गंगारे  नि. ग्राम गलगांव तहसील बड़वाह जिला खरगौन हाल नि. 15 पीथमपुर जिला धार

 

उक्त चारों आरोपियों से व्यापारियों का गबन किये गए गया माल की थाना कनाडिया क्षेत्र से लगभग शत प्रतिशत रिकवरी कर आरोपीगणों के विरूध्द विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी रावजी बजार निरीक्षक उमेश यादव, उनि राम कुमार रघुवंशी, प्रआर. 1609 मुकेश गायकवाड, प्रआर. 3215 प्रतिपाल, प्रआर. 789 संतोष, आर. 3629 राम लखन का सराहनीय योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content