- पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकु किया जप्त ।
- आरोपी के विरुध पुलिस थाना खजराना व थाना कनाडिया में पूर्व से है कई अपराध पंजीबद्ध ।
शहर मे अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने एवं अवैध हथियार रखने वालो के विरुध पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के सबंध में निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया। उक्त निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम द्वारा चाकुबाज सोनु उर्फ मुर्गी उर्फ शोहराब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनाक 13/04/2025 को बीट भ्रमण में लगे उ.नि सुरेन्द सिंह को सुचना प्राप्त हुई कि श्रीपद नगर संचार नगर के पास वकील मो. नवाज को किसी ने चाकु मारा है, जिन्हे परिजन अस्पताल लेकर गये है। पुलिस टीम द्वारा परिजनों से संपर्क कर मयुर अस्पताल पहुंचे जहा फरियादी मो नवाज खान से पुछताछ पर बताया कि सोनु उर्फ मुर्गी उर्फ शोहराब पिता अब्दुल करीम शेख निवासी-संयोग नगर चदन नगर ने मुझे जान से मारने की नियत से चाकु मारा है। जिस पर से थाना कनाड़िया पर अपराध धारा-109,119,296,351 (2) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ने बताया कि सोनु उर्फ मुर्गी मेरे घर पर आया व पैसे मागने लगा नही देने के बात पर से गुस्से में आकर आरोपी सोनु उर्फ मुर्गी उर्फ शोहराब पिता अब्दुल करीम शेख ने चाकु निकाल कर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। उक्त आरोपी को मात्र 24 घंटे के अंदर पकडा जाकर मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी सोनु उर्फ मर्गी के विरुध्द थाना खजराना में कुल 06 व थाना कनाडिया में 03 अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, स.उ.नि. हरीश गौड, प्र.आर.838 योगेश झोपे, प्र.आर. 3837 अनिल झा, आर. 1196 जगजीत जाट, आर.3588 मनोज पटेल, आर. 1358 अमित भदौरिया व थाना खजराना से प्र.आर. 3168 पंकज सांवरिया, प्र.आर.3327 नरेश चौहान व आर. प्रदीप सुर्यवंशी की भूमिका रही है।