हेलमेट से सुरक्षा – अमूल्य जीवन की रक्षा
- ‘हेलमेट पहनें- सुरक्षित रहें अभियान‘ के तहत विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को किया जा रहा जागरूक।
इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित व व्यवस्थित यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में नगरीय इंदौर में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध उचित कार्यवाही भी की जा रही है । सड़क सुरक्षा के इन अभियानों का उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के प्रति प्रेरित करना है।
इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जनवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले कुल 55,873 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है।
👉 दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न केवल कानूनी रूप से अनिवार्य है, बल्कि यह जीवन रक्षक साधन भी है। सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें सिर पर गंभीर चोट लगने से होती हैं। एक हेलमेट इन चोटों से बचाव कर सकता है और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। अतः
हेलमेट क्यों ज़रूरी है-
- हेलमेट सिर को गंभीर चोटों से बचाता है।
- दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु की संभावना 70% तक कम होती है।
- यह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और जिम्मेदार नागरिक होने का प्रतीक है।
- परिवार और समाज के लिए आपकी सुरक्षा सबसे अहम है।
इंदौर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि दोपहिया वाहन पर सवार हो तो सदैव हेलमेट पहनें।
“सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा
“हेलमेट पहनें-सुरक्षित रहें।”





