• धोखाधड़ी कर गिरवी रखे गए 05 चार पहिया वाहन, पुलिस ने किए जप्त।

 

इन्दौर– शहर में अपराधों नियंत्रण के परिपेक्ष्य में लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है ।

उक्त  निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा धोखाधड़ी करने वाले संदिग्धों बदमाशो के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों पर थाना प्रभारी भँवरकुआं व टीम ने चार पहिया वाहनो को किराये पर लेकर, उसको गिरवी रखने वाले गिरोह का, पर्दाफाश कर 5 चार पहिया वाहन जप्त किए हैं  ।

 

इसी अनुक्रम में थाना भँवरकुआं इन्दौर रेंटल कार सर्विस के संचालक पीडित फरियादी के व्दारा थाना भँवरकुआं इन्दौर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, की बदमाश निखिल भावसार निवासी धरमपुरी जिला धार का फरियादी से पांच कार क्रमशः 1- महिन्द्रा स्कार्पियो क्रमांक MP-09-DP-9901, 2- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DR-9901, 3- कार होण्डा एमेज क्रमांक MP-09-DD-5314, 4- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DS-9902, 5- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DP-9328, को प्रतिदिन के किराये पर लेकर किराये पर चालने के नाम से किसी को गिरवी रखने की पुलिस रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

प्रकरण के अनुसंधान में पीडिता फरियादी की उक्त कारो को बदमाश द्वारा गिरवी रखे स्थानो से बदमाश के व्दारा किराये पर ली गई गिरवी रखी कार क्रमशः

1-  महिन्द्रा स्कार्पियो क्रमांक MP-09-DP-9901,

2-  महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DR-9901,

3-  कार होण्डा एमेज क्रमांक MP-09-DD-5314,

4-  महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DS-9902,

5-  महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DP-9328, को भँवरकुआं पुलिस के व्दारा जप्त किया है ।

 

गिरोह का सरगना निखिल भावसार निवासी धरमपुरी जिला धार, फरार हो गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content