- लगभग 700-800 सीसीटीवी फुटेज चेक कर गठित तीन पुलिस टीम की मेहनत से मामला उजागर होकर 3 आरोपी आए गिरफ्त में।
- आरोपियों द्वारा मौज-मस्ती पूरी करने के लिए रुपये जुटाने हेतु लूट करने की नीयत से वारदात कर दिया था हत्याकांड को अंजाम
- घटना स्थल से जप्त चप्पल बनी आरोपियो की पहचान का आधार ।
- अपराध में प्रयुक्त चाकू, मोटर साईकिल, मृतक का मोबाईल व नगदी, मृतक का आधार कार्ड हुये आरोपियों से जप्त
- आरोपियों द्वारा मृतक से लूट कारित करने के दौरान मृतक द्वारा विरोध करने पर चाकू से हमला किया व मृतक आरोपीगणों की शिनाख्त न कर सके, इस इरादे से मृतक पर चाकू से 17-18 वार कर की गई थी हत्या
- पुलिस उपायुक्त जोन-04 द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली टीम को किया पुरुस्कृत ।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रांतर्गत हुये अंधे कत्ल के खुलासा हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त जोन -04 डाँ. श्री ऋषिकेश मीना द्वारा तीन पुलिस टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री दीशेष अग्रवाल को निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारी , थाना प्रभारी चंदननगर एवं एफएसएल अधिकारी द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया,और घटना स्थल से मृतक की एक जोडी चप्पल एवं संदिग्ध की चप्पल बरामद हुई । सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेन्दु जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर एवं गठित पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के लगभग 700-800 सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया, घटना में शामिल आरोपियों द्वारा स्पलेन्डर मोटर सायकल पर तीन व्यक्ति सवार होना पाये जिसमें चालक के पीछे बैठा व्यक्ति के पांव में चप्पल नही थी तथा मोटर सायकल सवार चालक द्वारा सीसीटीवी कैमरे से पहचान छुपाने हेतु मोटर सायकल अतिरिक्त गति पर चलाते हुये पान की दुकान से पानी की बोतल खरीदी गई थी।
उल्लेखनीय है कि मोटर सायकल सवार चालक अपनी पहचान को छुपाने के लिए सिर पर टोपी लगाये हुये सीसीटीवी कैमरो से नजर चुराते हुये दुकान पर पहुंचा था, उसके पीछे मोटर सायकल पर दो अन्य सवार और बैठे थे, वावजूद इसके मोटर सायकल पर सबसे पीछे बैठा व्यक्ति मोटर सायकल से उतर कर दुकान पर नही गया जिससे यह स्पष्ट हुआ कि टोपी पहने हुये व्यक्ति को पहचान छुपाने हेतु भेजा गया था ।
गठित टीम प्रभारी उनि राम कुमार रघुवंशी एवं उनि सौरभ कुशवाह व उनकी टीम द्वारा तकनीकि सीसीटीवी फुटेज घटना स्थल से जप्त साक्ष्यो के आधार पर ट्रेकिंग कर घटना में शामिल आरोपी जिसकी घटनास्थल पर चप्पल छूट गई थी, की पहचान स्थापित कर आरोपी सगीर हुसैन एवं उसके दो साथीगणो को गिरफ्तार किया गया ।
👉🏻 नाम आरोपीगण-
1 आवेश उर्फ सन्नी चिल्लर हुसैन, नि. मोहल्ला सदर बाजार, इंदौर
2 समीर उर्फ गुड्डा अब्बासी, नि. भिस्ती मोहल्ला सदर बाजार, इंदौर
3 सगीर हुसैन निवासी गीता नगर रानी पैलेस चंदननगर इन्दौर
👉🏻 घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09.08.2025 को फरियादी बलराम यादव ने थाना नवलखा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके चाचा अर्जुन यादव (पता – 840 शिवकुटी नगर) अपने कार्य हेतु घर से निकले थे, किंतु वापस नहीं लौटे। दिनांक 10.08.2025 को प्रातः फैक्ट्री मालिक विष्णु प्रजापति द्वारा सूचना दी गई कि हरिनगरवा ईंट भट्टा के पास नाले में एक शव पड़ा है। शव की पहचान अर्जुन यादव के रूप में हुई। शव पर चाकू के कई घाव पाए गए।
जिस पर थाना चंदन नगर इंदौर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना एवं पुलिस की कार्यवाहीः-
- घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल, डॉग स्क्वॉड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमों द्वारा किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-04 के मार्गदर्शन में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया।
बरामदगीः- मृतक का मोबाइल फोन, मोबाइल का कवर एवं आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, आरोपियों के खून से सने हुये कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त चाकू।
पुलिस टीम उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर इन्द्रमणि पटेल,उनि सौरभ कुशवाह थाना चंदन नगर, उनि राम कुमार रघुवंशी थाना रावजी बाजार,उनि एमरकस टोप्पो थाना अन्नपूर्णा, प्र.आर.बलराम थाना चंदन नगर, प्र.आऱ.स्वदीप सिंह थाना चंदन नगर, आर.धीरज थाना चंदन नगर, आर.प्रकाश थाना चंदन नगर, आर.सुनील थाना चंदन नगर आर.नरेन्द्र थाना चंदन नगर,आर.कृष्णचंद्र शर्मा थाना द्वारकापुरी,आर.अनुराग सिंह थाना द्वारकापुरी,आर.विश्वेन्द्र जाट थाना अन्नपूर्णा,आर.राकेश विश्वकर्मा थाना अन्नपूर्णा,आर.जोगेश लश्करी थाना एरोड्रम,प्र.आऱ.अभिषेक पंवार रक्षित केन्द्र,आर.कैलाश भंवर अपराध शाखा, एवं तकनीकि कार्य हेतु आरक्षक गौरव परमार की सराहनीय भूमिका रही ।