• आरोपियों ने फरियादी प्रांजल सुरेका की कंपनी “भगवती एफकार्प” इंदौर से प्लास्टिक रोल सप्लाई के व्यापार के नाम पर दो अलग–अलग फर्जी कंपनियाँ बनाकर की थी, कुल ₹31,33,190/- की धोखाधड़ी ।

 

इंदौर शहर में व्यापारिक लेन–देन के नाम पर धोखाधड़ी एवं आर्थिक अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गोपनीय आसूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ आरोपी फरियादी की कंपनी भगवती एफकार्प के साथ फर्जी कंपनियाँ बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करके फरार हो गए हैं।

 

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 

आरोपियों की तलाश हेतु क्राइम ब्रांच की टीम अहमदाबाद एवं पुष्कर (राजस्थान) रवाना की गई। टीम द्वारा तीन आरोपियों- मुकेश दर्जी, राजूराम दर्जी, हमीरा राम दर्जी को गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. मुकेश दर्जी निवासी –जनता नगर, पार्श्वनाथ नगर विभाग, चांदखेडा, अहमदाबाद (गुजरात)

 

  1. राजूराम दर्जी  निवासी – RTO सर्कल, डी मार्ट के पीछे, राणीप, अहमदाबाद (गुजरात)

फर्जी “रुद्राक्ष इंटरप्राइजेस” कंपनी के नाम से ₹3 लाख की धोखाधड़ी की।

 

  1. हमीरा राम दर्जी  निवासी – ग्राम बालोद्रा, जिला गिड़ा (राजस्थान)

फर्जी “गायत्री ट्रेडर्स” कंपनी के नाम से ₹28 लाख की धोखाधड़ी की।

 

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है तथा प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content