• आरोपी के कब्जे से 17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs एवं अन्य (कुल मशरूका कीमत करीब 02 लाख रू) जप्त।

 

  • नशे की लत पूरी करने की नियत से सस्ते दामों पर खरीदकर, अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचना किया स्वीकार।

 

  • आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के अन्य साथियों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी कड़ी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते IPPS स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करते आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम (1). अरबाज उर्फ अब्बू पटेल निवासी खजराना इंदौर का होकर

{आरोपी 10 वी तक पढ़ा लिखा है और आटा चक्की की दुकान चलाता है ।}

 

संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उसके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs होना पाया गया जिसका लगभग कुल वजन 17.17 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि ड्रग्स का नशा करने का आदि है, नशे की लत पूरी करने की नियत से सस्ते दामों पर खरीदकर, नशे के आदि अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचना कबूला है।

 

उक्त प्रकरण में आरोपी के कब्जे से लगभग 17.17 ग्राम MD Drugs जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है, संलिप्त के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content