- आवेदक के साथ स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने पर अच्छा प्रॉफिट दिलाने का झांसा देकर की थी ठगी ।
- व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से किया था संपर्क।
- आवेदक को एक प्रतिष्ठित कम्पनी के नाम से बनाए गए फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप के माध्यम से रुपए इन्वेस्ट कराए गए।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में लोगों से छल कपट कर आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध त्वरित व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं इन निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को शिकायतों पर कार्यवाही हेतु लगाया गया है।
इसी क्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर की इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
आवेदक आलोक भार्गव द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर में शिकायत की गई थी कि आवेदक को एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक नामी एवं प्रतिष्ठित कम्पनी के फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप पर लगभग 8,00,000/- रुपए इन्वेस्ट करवाकर फ्रॉड किया गया है जिस पर अग्रिम कार्यवाही करते इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा बैंक खातों को फ्रीज करवाया गया एवं उक्त खातों में हुए ट्रांजेक्शन को ट्रेस करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके खाते में लगभग 3,50,000/- रुपए के ट्रांजेक्शन हुए है।
आरोपी से बैंक खाते एवं संबंधित दस्तावेजों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें ओर भी ठगी से संबंधित घटनाओं के खुलासे की संभावना है।
आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:- अनंतुल्लाह शंकर निवासी- सुल्तानाबाद जिला करीमनगर तेलंगाना।
आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है एवं 2 रीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है।आरोपी के खाते में भी लगभग 3,50,000/- रुपए के हुए है ट्रांजेक्शन, जिसकी जांच की जा रही हैं।





