• आरोपी के कब्जे से लगभग 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD”  (अंतराष्ट्रीय कीमत 2,14,000/- रुपए) जप्त ।

 

  • आरोपी ने पूछताछ में सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला।

 

  • आरोपी नशा बेचने एवं करने का है आदी ।

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

👉🏻इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी इसी कार्यवाही के दौरान शहर के रीवर साइड संजय सेतु पार्किंग मैन रोड , क्षेत्र में एक व्यक्ति पार्किंग क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर  बैठा दिखा जो कि गतिविधि से संदिग्ध लगा जिससे वहां पर रुकने का कारण पूछने पर पुलिस को देख घबराकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर रोका। पुलिस द्वारा पूछताछ पर अपना नाम फिरोज खान निवासी खाचरोद उज्जैन का होना बताया।  जिसके कब्जे से 21.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स बरामद किया गया। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि नशा करने का आदी है नशे की लत पूरी करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदी लोगों को बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 21.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 175/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

keyboard_arrow_up
Skip to content