- आरोपीयो ने पूर्व परिचित फरियादिया की इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड चुराकर फॉलोवर बढ़ाने के लिए किया था वीडियो वायरल।
- आरोपियों ने पूछताछ में वायरल विडियोज को अपनी फॉलोवर संख्या बढ़ाने के लिए उपयोग करना बताया।
इंदौर शहर में साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया सम्बन्धी अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा उक्त गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिसमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम ब्रांच द्वारा सलमान लाला के वीडियो वायरल करने के संबंध में कई इंस्टाग्राम आई डी को प्वाइंट आउट कर कार्यवाही की जा रही है जिसमें एक इंस्टाग्राम आई डी की जांच करते उपरोक्त संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया जिन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम आई डी उनकी पूर्व परिचित फरियादिया की है जिसका आई डी व पासवर्ड चुराकर उसके पोस्ट डिलीट करने के उपरांत फॉलोअर बढ़ाने व रुपए कमाने की मंशा से कृत्य किया गया।
आरोपियों को हिरासत में ले कर अन्य आई डी के बारे में जानकारी ली जा रही है।आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 157/2025 , धारा- 223 bns व 43, 66 आई टी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
आरोपी का नाम :-
(1).आकाश वर्डे निवासी नेहरू नगर इन्दौर
(2). हनी उर्फ श्री राग निवासी नेहरू नगर इंदौर