• आरोपी के कब्जे से लगभग करीब 27 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” ( कीमत करीब 1,25000/- रुपए) व एक  होंडा एक्टिवा जप्त ।

 

  • आरोपी नशा बेचने एवं उपयोग करने का है आदि ।

 

  • आरोपी पर पूर्व में भी लगभग 18 अपराध है पंजीबद्ध ।

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध व बदमाशों की चेकिंग करते महादेव मंदिर ,एम ओ जी लाइन इंदौर  क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखा जो पुलिस को देख घबराने लगा , जिसे चैक करते कब्जे से लगभग 12.27  ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर”  होंडा एक्टिवा की डिग्गी में पाई गई जिसके बाद मश्रुका जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध  पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

आरोपी -बबलू उर्फ विनोद बैरागी निवासी – लाबरिया भेरू इंदौर।

keyboard_arrow_up
Skip to content