• माह जुलाई-वर्ष 2025 में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा सायबर अपराध की 23 शिकायतों में आवेदकों के कराए 1 करोड़ 78 लाख से अधिक की राशि सकुशल वापस।

 

  • ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगो के हजारों फर्जी बैंक खातों को कराया गया है फ्रीज ।

 

  • क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित ncrp पोर्टल 1930 ओर Cyber Helpline No. 704912-4445  पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर रुपये कराए रिफंड।

 

  • सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत् लाखों लोगों को सायबर अपराध से बचने के तरीके बताते हुए किया गया है जागरूक , जो निरंतर जारी है ।

 

 

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है  ।

 

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित cyber Helpline, NCRP पोर्टल आदि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा आवेदकों से फ्रॉड की सम्पूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही कर आवेदकों के पैसे ठग से वापस कराने का कार्य निरंतर कर रही है।

जिसके तारतम्य में ही क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा माह जुलाई वर्ष 2025 में सायबर अपराध की 23 शिकायतों में आवेदकों की 1 करोड़ 78 लाख से अधिक राशि  वापस कराई गई साथ ही ऑनलाइन ठग गैंग के हजारों फर्जी बैंक खाते भी फ्रिज कराए गए।

 

माह जुलाई वर्ष 2025 में सबसे अधिक शिकायतें निम्नलिखित तरीके के सायबर फ्रॉड की प्राप्त हुई है :–

 

1). इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन फ्रॉड (टास्क, ट्रेडिंग, गेमिंग आदि)

 

2). बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट/ रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम/ क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने आदि के नाम से ऑनलाइन ठगी।

 

(3).परिचित/रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन ठगी।

 

(.4) ऑनलाईन गेमिंग एप्प से ऑनलाइन ठगी।

उपरोक्त तरीकों की शिकायत माह जुलाई वर्ष 2025 में सबसे अधिक प्राप्त हुई , जिनमें क्राईम ब्रांच के द्वारा लगातार आवेदकों की राशि रिफंड की कार्यवाही कराई जा रही है।

 

इसके साथ ही क्राईम ब्रांच द्वारा लगातार सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत् लाखों लोगों को सायबर अपराध से बचने के तरीके बताते हुए जागरूक किया जा रहा है।

 

👉 आमजन को सूचित किया जाता है  आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन की धोखा–धडी होने पर तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445, 1930/NCRP पोर्टल, आदि माध्यमों से शिकायत करे।

keyboard_arrow_up
Skip to content