- आरोपी, कमीशन लेकर उपलब्ध करवाता था बैंक अकाउंटस।
इंदौर कमिश्नरेट में लोगो से छल कपट कर आर्थिक ठगी के प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें त्वरित व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। इन निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही हेतु लगाया गया है।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच, इंदौर की EOW टीम द्वारा एडवाइजरी ठगी एवं आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो एडवाइजरी के लिए फेक बैंक अकाउंट्स उपलब्ध करवाता था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम –
विनायक मेहता उम्र 28 वर्ष, निवासी – इंदौर
अभियुक्त द्वारा उपलब्ध कराए गए अकाउंट्स को होनेस्ट टेक एडवाइजरी कंपनी द्वारा उपयोग किए जिनके माध्यम से ठगी की गई राशि का प्रबंधन किया जाता था। गिरफ्तार आरोपी द्वारा इन अकाउंट्स के लिए 3% कमीशन चार्ज किया जाता था।
अभियुक्त से पुलिस रिमांड लेकर उसके सहयोगियों, बैंक खातों व डिजिटल नेटवर्क की जाँच की जा रही है व विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
⚠️ सायबर एडवाइजरी : आमजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव ⚠️
1️⃣ किसी भी अनजान व्यक्ति या फर्जी एजेंसियां के कहने पर किसी भी प्रकार का निवेश न करे।
2️⃣किसी भी अनजान व्यक्ति के कॉल आने पर स्वयं को किसी भी संस्थान से संबंधित बताए जाने पर तुरंत भरोसा न करें।
3️⃣ किसी भी झूठे प्रलोभन में आकर अपनी बैंकिंग या निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को साझा न करें।
सायबर जागरूकता के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नरेट का
Safe Clicks – AI Agentic Solutions (Chatbot) ज़रूर देखें।
🔗 वेबसाइट: https://safeclicks.in
📞 संपर्क: 7049108197
—
शिकायत कहाँ करें :
यदि आप किसी साइबर ठगी के शिकार बनते हैं तो —
📍 तत्काल 1930/NCRP पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें
या
📞 इंदौर पुलिस साइबर हेल्पलाइन नंबर – 7049124445 पर संपर्क करें।
—
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट।





