• छुपछुपाकर अवैध मादक पदार्थ तस्कर एवं सेवन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध है धरपकड़ कार्यवाही।

 

  • 24 घण्टे में अलगअलग ठिकानों पर कार्यवाही में 10 आरोपी धाराएं।

 

  • थाना अपराध शाखा में आरोपियों के विरुद्ध Ndps एक्ट में अपराध पंजीबद्ध।

 

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में मुखबिर सूचना पर अलग अलग स्थानों से आरोपी (1).मोहित  देवांगे निवासी संविद नगर इंदौर, (2). मनीष चौहान निवासी मालवीय मोहल्ला इंदौर  (3). भूपेंद्र उर्फ गोलू  यादव निवासी मूसाखेड़ी इंदौर ,(4). नासिर खान निवासी खजराना इंदौर  , (5). महेंद्र चौहान निवासी मां भगवती नगर इंदौर, (6). आयुष भविस्कर निवासी बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर, (7). गोलू यादव निवासी बाणगंगा इंदौर, (8). शिवम द्विवेदी निवासी राजा बाग कॉलोनी बाणगंगा इंदौर, (9). अभय बामनिया निवासी मयूर नगर इंदौर, (10).हर्ष पिता पन्नालाल मेहता निवासी बियाबानी धार रोड इंदौर को अवैध मादक पदार्थ सेवन करते पकड़ा। उक्त सभी आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध धारा 8/27 Ndps एक्ट कुल 10 अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content