- आरोपी से साढे 5 लाख रुपए की स्विफ्ट कार की बरामद।
- कैब बुक करने के बाद, रात के अंधेरे में सुनसान रोड पर पीड़ित से चुरा ले गया था कार।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इन्दौर श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन–2 श्री अभिनय विश्वकर्मा व अति.पुलिस उपायुक्त जोन–2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्री नरेन्द्र रावत के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा ने बुकिंग एप से एक कार बुक कर उसे चुराने वाले आरोपी को पकड़ा गया है।
पिछले दिनों (20/01/25), अपने अपराधिक मंसूबों को अंजाम देने के लिए आरोपी ने बुकिंग एप से एक कार बुक की। इसके पश्चात कार स्विफ्ट क्रमांक MP09 TB 5447 का चालक, उक्त सवारी को त्रिवेणी कॉलोनी राजा बाग से लेकर रेलवे स्टेशन आया और रेलवे स्टेशन के समीप आरोपित/संदिग्ध राहुल, उक्त वाहन को बहाने से mr4 तक ले गया और वहां पर लघुशंका के बहाने फरियादी की कार चुरा कर ले गया।
इस मामले में गत दिनों फरियादी लोकेश डांगी निवासी ब्राह्मण खेड़ा, जीरापुर जिला राजगढ़ की ओर से संदिग्ध राहुल चौहान के विरुद्ध रिपोर्ट की, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त दिनांक से ही आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी इस दौरान कल दिनांक 24/1/25 को संदिग्ध राहुल को सोनकर धर्मशाला के सामने से पकड़ा और इसके बाद उससे वाहन बरामद किया गया।
आरोपी ने वाहन की नंबर प्लेट तोड़कर घर में रख दी थी और संबंधित वाहन को बिना नंबर प्लेट के कुछ दिन चलाया भी था। बरामद की गई कार की कीमत साड़े 5 लाख रुपए है।
आरोपी राहुल चौहान निवासी द्वारकापुरी को पकड़ने और वाहन बरामद करने में उपनिरीक्षक दीपक जामोद प्र.आर.संतोष तिवारी एवं विपिन शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।