• विभिन्न त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था आदि अवसरों पर पुलिस के लिए बेहतर कार्य करने वाले रक्षा समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना कर, प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित।

 

  • सदस्यों को टियर गन व ग्रेनेड जैसे सामान्य हथियारों व सीपीआर की बेसिक ट्रेनिंग के साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर करने व साइबर अपराधों के प्रति भी किया जागरूक।

 

इंदौर – दिनांक 04 जनवरी 2025- शहर में बेहतर कानून व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग हेतु आमजनता से निरंतर रूप से आपसी सामन्जस्य स्थापित कर, पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, नगर रक्षा/सुरक्षा समिति पुलिस के एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए लगातार कार्य कर रही है। इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने व उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्याे को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में नगर रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 04 जनवरी 2025 को रक्षित केन्द्र इंदौर में रखा गया।

 

उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में,  अति.पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री राजेश दण्डोतिया, सहायक पुलिस आयुक्त लाईन श्री सुदेष कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त यातायाता श्री मनोज खत्री, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटिल, नगर रक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा, शहर पश्चिमी संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, शहर पूर्वी संयोजक श्री जुगल किशोर गुर्जर सहित रक्षा समिति के सदस्यगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

 

उक्त सेमिनार के तहत रक्षा समिति सदस्यों को विभिन्न प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिसके तहत- एडीशनल डीसीपी क्राइम ने उन्हें वर्तमान के विभिन्न साइबर फ्रॉड जैसे डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक, फर्जी एपीके फाइल, गूगल से कस्टमर केयर नं. सर्च करने पर होने वाले फ्रॉड आदि के बारें में जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए क्या सावधानियां बरते बताया । और साथ ही कहा कि आप पुलिस के अनुषंगी संगठन है तो यदि आप जागरूक व सतर्क रहेगें तो अन्य आम लोगों को भी जागरूक कर पाएंगें, तो हमेशा साइबर जागरूक बने।

 

एसीपी ट्रेफिक द्वारा सभी को शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु सामान्य जानकारियां प्रदान कर, सभी सदस्यों को यातायात मित्र के रूप में शहर के चौराहों पर स्वेच्छा से यातायाता प्रबंधन में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया । कानून व्यवस्था के दौरान पुलिस द्वारा उपयोग किये जाने वाले टियर गैस व गन आदि की जानकारी रक्षित निरीक्षक व सूबेदार द्वारा दी गई।

किसी घटना/दुघर्टना या किसी पीड़ित व्यक्ति को तत्काल बेसिक लाइफ सपोर्ट देने में नगर रक्षा समिति के सदस्यगण भी सक्षम हो इसी को लेकर, मेदांता हॉस्पिटल के डॉ शर्मा जी, डॉ आनंदन जी व टीम द्वारा सभी को सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी गयी।

 

नगर रक्षा समिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए, अति. पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, हमारी सामुदायिक पुलिसिंग की महत्वपूर्ण कड़ी है रक्षा समितियां। इन्दौर में नगर सुरक्षा समिति द्वारा पिछले कई वर्षाे से त्यौहारों व कानून व्यवस्था के दौरान तथा विभिन्न अवसरों पर अच्छा व सराहनीय कार्य किया गया है, जो प्रशंसनीय है, और ये आगे भी आप लोग इसी प्रकार पूरे जोश व उत्साह के साथ काम करेगें यह विष्वास भी व्यक्त किया गया। शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही यातायात के सफल संचालन हेतु भी नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है, इसमें और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये सदस्यों को प्रेरित भी किया गया।

 

इस अवसर पर वर्ष 2024 में विभिन्न कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजन में समिति के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की, पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा कर, उन्हें प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित भी किया गया। और वह इसी प्रकार इंदौर पुलिस के सजग प्रहरी के रूप में, कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहे, इसके लिये उनका उत्साहवर्धन कर, जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिये प्रेरित किया गया।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन एडिशनल डीसीपी श्रीमती सीमा अलावा द्वारा किया गया तथा अंत मे सभी का आभार रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटील द्वारा किया गया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content