• आरोपियों से धोखाधड़ी कर लूटे गये 10 लाख 50 हजार रुपये कीमत के सोने के आभूषण 2 सोने की चेन व 2 सोने के कड़े बरामद ।

 

  • ऑनलाईन एयर बी.एन.बी. के माध्यम से निपानिया स्थित पिनेकल ड्रीम्स में फ्लेट बुक कर रह , रहे थे आरोपी ।

 

  • शोरूम कर्मचारी को फ्लेट पर बुलाकर की थी आभूषण की धोखाधड़ी व लूट ।

 

  • दोनो आरोपी ज्वेलरी शोरूम कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी कर चकमा देकर भागे थे भोपाल ।

 

  • भोपाल से शताब्दी ट्रेन पक़ड़कर दिल्ली भागते समय जी.आर.पी. पुलिस ग्वालियर की मदद से ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर लिया गया आरोपियों को हिरासत मे।

 

इंदौर- पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनाँक 20.09.2025 को फरियादी पवन कुमार चौहान कर्मचारी झांजरिया ज्वेलर्स इन्दौर नें थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि कल दिनाँक 19.09.2025 को हमारे शोरूम पर एक व्यक्ति नें अपने आप को केवल गुप्ता बताकर कहा कि मै आपके शोरूम पर कई बार खरीदी कर चुका हूँ मै विकलाँग हूँ इस लिये शोरूम पर नही आ सकता हूँ आप मुझे वाट्स एप पर कुछ चेन व ब्रेसलेट, कड़े भेज दीजिये । इन पर विश्वास कर हमनें इन्हे कुछ चेन व कड़ो की फोटो भेजी जिनमें से दो चेन व दो कड़े इन्होने पसंद किये व बताया कि आप कल दिनाँक 20.09.2025 को सुबह 09.30 बजे फ्लेट क्रमांक 501 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इन्दौर पर भिजवा दीजिये इस पर मैने यह आर्टिकल तैयार करवाकर वाउचर प्राप्त कर उपरोक्त 2 सोने की चेन व 2 सोने के कड़े किमती 10 लाख 50 हजार रुपये के लेकर बताये पते पर पहुँचा , जहाँ एक विकलाँग व्यक्ति जिसका दाहिना पैर नही था तथा घर में कुछ नौकर काम कर रहे थे देखनें में ऐसा लगा कि यह इन्ही का रहवासी फ्लेट है उक्त विकलांग व्यक्ति नें मुझे चाय व नाश्ता करने के लिये कहा और कहा कि मेरी भाभी नीचे पार्लर में है ,मै उन्हे ज्वेलरी दिखाकर आता हूँ भैया भी आने वाले हैं जो पेमेंट क्लीयर कर देंगे मुझे लगा कि विकलांग व्यक्ति कहाँ भागेगा कुछ देर बाद वह व्यक्ति वापस नही आया तो मुझे शंका हुई मैने आस पास व नीचे जाकर देखा तो वह विकलांग व्यक्ति एक ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में बैठता दिखाई दिया साथ ही आगे एक व्यक्ति और बैठता दिखाई दिया मैने आवाज लगाई लेकिन यह नही रुके मै भागकर इनके पास गया और उनको को रोकने की कोशिश की तो आगे बैठे व्यक्ति नें मुझे धक्का दे दिया और मै नीचे गिर गया तभी यह लोग कार से हमारे 10 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गये।  फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कमिश्नर इंदौर  श्री संतोष कुमार सिंह एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री अमित सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन–02 श्री कुमार प्रतीक द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त जोन – 2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के नेतृत्व में आरोपियो को पकडने के लिये एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा फरियादी से चर्चा कर घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.वी.फुटेज के आधार पर आरोपीगण के फोटो तथा हुलिया प्राप्त किया गया व जिस कार से दोनो आरोपी भागे थे उक्त कार को ट्रेस कर ड्रायवर से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई जिसके द्वारा बताया कि दोनो आरोपियों को ओमेक्स सिटी कालोनी बायपास पर छोड़ा है उक्त आधार पर ओमेक्स सिटी मेन गेट के सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किये गये जहाँ से जानकारी प्राप्त हुई कि दोनो आरोपीगण एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से देवास की ओर गये हैं उक्त कार को ट्रेस कर कार चालक से गहन पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई जिससे जानकारी प्राप्त हुई की दोनो आरोपीगण को भोपाल रेल्वे स्टेशन पर छोड़ा है तथा दोनो आरोपीगण शताब्दी ट्रेन से दिल्ली जाने की बात कर रहे थे ।

उक्त जानकारी के आधार पर ट्रेन क्रमांक 12001 शताब्दी एक्सप्रेस की लोनेशन प्राप्त की गई जो कुछ ही देर में ग्वालियर पहुँचने वाली थी उक्त जानकारी के संबंध में जी.आर.पी. इन्दौर में तैनात डी.एस.पी.ज्योती शर्मा  के माध्यम से जी.आर.पी. थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक बबीता कटारिया से संपर्क कर आरोपियों के सी.सी.टी.वी. से प्राप्त फोटो व घटना की जानकारी साझा की गई निरीक्षक बबीता कटारिया द्वारा अपनी टीम के साथ प्राप्त हुलिये के आधार पर दोनो आरोपियों की तलाश शताब्दी एक्सप्रेस में की गई तो दोनो आरोपी ट्रेन के आखरी डिब्बे में मिले जिन्हे अभिरक्षा में लेकर आरोपीगण के कब्जे से धोखाधड़ी कर लूटे गये आभूषण भी बरामद किये गये ।

थाना लसुडिया के अन्य अपराध की विवेचना में पूर्व से ग्वालियर के लिये रवानाशुदा सउनि प्रवेश सिंह व प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा को जी.आर.पी.थाना ग्वालियर भेजकर दोनो आरोपीगण व लूटे गये आभूषण प्राप्त किये गये ।

आरोपियों से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपियों द्वारा ऑनलाईन एयर बीएनबी के माध्यम से निपानिया स्थित पिनेकल ड्रीम्स में फ्लेट बुक कराया था, लेकिन फ्लेट संचालक को कोई पहचान पत्र नही प्रदाय किया था ना ही फ्लेट संचालक द्वारा कोई पहचान पत्र की इनसे माँग की गई । बाद आरोपीगण द्वारा उक्त मल्टी में काम करने वाले नौकरों को अपने फ्लेट में यह बोलकर काम पर रख लिया कि हमनें यह फ्लेट खरीद लिया है तथा मल्टी में काम करने वाले गेटकीपर को भी यही जानकारी दी कि हमनें यह फ्लेट खरीद लिया है । इस प्रकार देखनें में सभी को ऐसा प्रतीत हो कि यह इन्ही का फ्लेट है इसके बाद दोनो आरोपियों नें इन्दौर शहर में घूम फिर कर अलग अलग ज्वेलर्स के मोबाईल नंबर प्राप्त किया व फोन के माध्यम से ज्वेलर्स से संपर्क कर एक आरोपी नें बताया कि मै विकलांग हूँ शोरूम पर आनें में असमर्थ हूँ आप ज्वेलरी मेरे फ्लेट पर भेज दीजिये और पेमेंट कैश में प्राप्त कर लीजिये इस प्रकार इन्दौर शहर के प्रसिद्ध ज्वेलर्स नानाभाई ज्वेलर्स तथा झांजरिया ज्वेलर्स आऱोपीगण के झाँसे में आ गये और आऱोपीगण द्वारा बुलाई गई ज्वेलरी लेकर फरियादी के फ्लेट पर पहले झांजरिया ज्वेलर्स के कर्मचारी पहुँच गये जहाँ पहुँचनें पर देखनें में ऐसा प्रतीत हुआ कि वाकई में यह फ्लेट आरोपीगण का है फिर आरोपी नें यह ज्वेलरी अपनी भाभी को नीचे वाले फ्लेट में दिखानें का कहकर कर्मचारी को कुछ देर रुकनें को कहा व ज्वेलरी लेकर अपने साथी के साथ भागने लगा ज्वेलरी कर्मचारी द्वारा रोकने का प्रयास करने पर कर्मचारी को धक्का देकर दोनो ज्वेलरी लेकर भागने में सफल हुये कुछ देर बाद  ज्वेलर्स के कर्मचारी निपानिया पहुँचे लेकिन आरोपीगण वहाँ से पहले ही भाग चुके थे।

सूचना लसुडिया पुलिस को प्राप्त होने पर पुलिस की सतर्कता व सजगता से घटना की गुप्थी मात्र 10 घण्टे में सुलझा ली गई ।

 

प्रकरण में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

गिरफ्तारशुदा आरोपी –

1.विशाल  शेरा  नि. सूर्या अपार्टमेंन्ट विपिन गार्डन के पास वेस्ट दिल्ली

2.प्रमोद  सेन निवासी बस स्टेंड के पीछे गंगेश्वर कालोनी थाना कासगंज जिला कासगंज उत्तर प्रदेश ( अपाहिज )

जप्तशुदा मश्रुका – दो सोने की चेन व दो सोने के कड़े किमती 10 लाख 50 हजार रुपये ।

 

सराहनीय भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम उप निरीक्षक संजय बिश्नोई , प्रधान आरक्षक प्रणीत भदौरिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति, प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी, आरक्षक आनंद जाट, आरक्षक दिनेश गुर्जर, आरक्षक हेमराज सिंह, आरक्षक आकाश, आरक्षक रामकुमार, तथा जी.आर.पी.थाना ग्वालियर से निरीक्षक बबीता कटारिया व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका  रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content